[ad_1]
धनबाद विधानसभा के प्रत्याशी रायशुमारी में हंगामा
झारखंड में कभी भी विधानसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है। इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टी अपने प्रत्याशियों के राय शुमारी कर रही है। धनबाद भाजपा जिला कार्यालय में धनबाद विधानसभा प्रत्याशी के लिये राय शुमारी बैठक व वोटिंग किया गया। प्रदेश से नियुक्त प्रभारी
.
कोयला कारोबार और एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग के मालिक है,एलबी सिंह अपने निजी बॉडीगार्ड के साथ गन मैन बॉडी गार्ड के साथ कार्यालय पहुंचे, उसके समर्थक द्वारा हंगामा करते दिखे। वही रायशुमारी के दौरान जमकर किया हंगामा। भाजपा विधायक राज सिन्हा और टिकट की दावेदारी कर रहे एलबी सिंह के समर्थक की बहसबाजी, धक्का मुक्की और गाली-गलौज तक हो गई, दोनों में काफी देर तक बहसबाजी होता है।
अनियंत्रित हुए कार्यकर्ता
इस कार्यक्रम के दौरान गहमागहमी बढ़ गई और स्थिति नियंत्रित से बाहर हो गई। पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के बीच तीखी बहस और आपसी मतभेद सामने आए। इसके परिणामस्वरूप, कार्यालय परिसर में अव्यवस्था का माहौल बन गया और आम लोग भी इस घटनाक्रम के साक्षी बने। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया तब जा कर मामला शांत हुआ।
वही भाजपा विधायक राज सिन्हा के समर्थक ने कहा कि कुछ दावेदार के समर्थक कार्यालय के बाहर पैसे देकर कार्यकर्ता को डायवर्ट कर रहे है पदाधिकारी भी नही है और वोट करने पहुँच जा रहे है विरोध करने पर मारपीट किया गया। धमकी भी दिया गया है। वही रायशुमारी प्रभारी ने हंगामा, बहसबाजी होने से इनकार करते हुए पूरी निष्पक्ष प्रक्रिया से रायशुमारी वोटिंग होने की बात कही है।
[ad_2]
Source link