[ad_1]
बेटा हर समय मोबाइल गेम खेला करता था।, तो मां यह सोच कर शांत रहती थी कि, बेटा सयाना हो गया है, सपने मतलब की चीज देख रहा होगा। लेकिन वह फायर फ्री गेम खेलता था। वह बेंगलुरु में रहकर टाइल्स का काम करता था, इसलिए मां ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इस त
.
बता दें कि, शहर से दूर प्रधानमंत्री आवास बने हुए हैं। वहां पर मिठाई की दुकान पर काम करने वाले एक किशोर ने अपनी मल्टी की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी। यह बात उसके माता-पिता को तब पता लगी जब सुबह 5:00 बजे पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उन्हें बताया कि तुम्हारा बेटा छत से नीचे गिरा पड़ा हुआ है। किशोर के परिजन उसे आनंद-खनन में जिला अस्पताल मुरैना लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया। ग्वालियर में उसकी मौत हो गई।
मिठाई की दुकान पर काम करता था किशोर
17 वर्षीय किशोर आदित्य माहौर बेंगलुरु में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था। उसका पिता भी ब्रजेश माहौर वहां काम करता था। किशोर आदित्य मोबाइल पर हर समय गेम खेलता रहता था। वह फायर फ्री गेम का शौकीन था। वह जब मुरैना भी आता तो फायर फ्री गेम में ही डूबा रहता था। एक दिन खाना खाते समय की उसने अपनी मां से पूछा कि जब कोई व्यक्ति तीसरी मंजिल से कूदता है तो उसे कितनी चोट लगती है। या सुनकर उसकी मां ने उसे डांटा भी था और कहा था कि क्या फालतू बात करता रहता है, अब तू बड़ा हो गया है तथा कम पर जाता है इस तरह की बातें क्यों करता है, लेकिन किशोर ने कोई जवाब नहीं दिया। बाद में जब वह खुद तो उसकी मां ने बताया कि उसका बेटा फायर फ्री गेम खेलता था।
जब से आया था तभी से खेलता रहता था गेम
उसकी मां के अनुसार उसका बेटा 27 अगस्त को मुरैना अपने घर आया था। बेटा घर पर आने पर उसे बहुत खुशी थी लेकिन वह मां से काम बोलता गेम अधिक खेला करता था। हर समय गेम खेलने पर उसकी मां ने उससे पूछा था कि बाहर कहीं घूमने भी जाया कर, तू हमेशा गेम ही खेलता रहता है, लेकिन वह अपनी मां की बात को अनसुना कर दिया करता था। घटना वाले दिन भी मंगलवार की सुबह 3:30 बजे उसके पास लेट गेम ही खेल रहा था। गेम खेलते खेलते जब उसे नींद नहीं आई तो वह सुबह 4:00 बजे उठकर बिल्डिंग की छत पर चला गया था तथा वहीं से उसने छलांग लगा दी थी।
पीएम हाउस पर मौजूद परिजन
3 फीट ऊंची दीवार गिरने की नहीं संभावना
स्थानीय लोगों ने बताया कि मल्टी की छत के चारों तरफ तीन फीट ऊंची दीवार है। किशोर की मौत के बाद पुलिस ने उसका पीएम कराया। पीएम हाउस पर मृतक के परिजन मौजूद थे, उन्होंने बताया कि किस तरह किशोर मोबाइल गेम की भेंट चढ़ गया।
[ad_2]
Source link