[ad_1]
जमशेदपुर के सोनारी झाबरी बस्ती की एक नाबालिग लड़की कई दिनों से लापता है। उसने अपनी बहन के इंस्टा मैसेज में सुसाइड नोट भेजा है। उसने लिखा है कि- सॉरी मम्मी, पापा हम सुसाइड करने जा रहे हैं, क्योंकि एक लड़का मेरी फोटो लेकर ब्लैकमेल कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने अपहरण करने का केस दर्ज किया है। नाबालिग 6 सितंबर की दोपहर 2 बजे घर से निकल गई थी। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। उसका मोबाइल नंबर जांच करने पर पता चला कि वह कई लड़कों से लगातार बात करती थी।
बहन के इंस्टाग्राम पर भेजा सुसाइड वाला मैसेज
उसके मां-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। पिता ने बताया कि तीन दिन तक नाबालिग बच्ची का सुसाइड नोट लिखकर लापता होने की शिकायत करने थाना गए थे, लेकिन बार-बार आवेदन में सुधार करने की बात कहकर लौटा दिया गया। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि जब सुनवाई नहीं हुई तो परिजनों ने उन्हें जानकारी दी। विकास सिंह ने सोनारी थाने में फोन पर जानकारी देने के बाद सोमवार रात केस दर्ज कराया।
पीड़ित परिवार के घर पहुंचे भाजपा नेता ने परिजनो से मिलकर कहा कि नाबालिग लड़की का सुसाइड नोट लिखकर लापता हो जाना गंभीर मामला है। सोनारी थाने ने मामले को बहुत हल्के में लेने का काम किया। अगर थाना प्रभारी गंभीरता को समझते तो लड़की बरामद हो जाती। एसएसपी से मिलकर मामले की जानकारी दी जाएगी।
यह भी पढ़िए: मां-बेटी की पिटाई में आरोपी मुन्ना ने किया आत्मसमर्पण
वहीं एक दूसरे मामले में कदमा भाटिया बस्ती के गोस्वामी पथ में शनिवार को नाबालिग आदिवासी लड़की एवं उसकी मां को डंडे से पीटने के आरोपी मंगल अखाड़ा के संचालक और आजसू से निष्कासित ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने मंगलवार रात एसएसपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस के दबाव के चलते उसने आत्मसमर्पण कर दिया। सरायकेला के डोबो में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होने आए थे। इस दौरान उन्होंने एसएसपी किशोर कौशल को मुन्ना को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई थी। मां और बेटी की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया था। घटना के बाद कदमा थाना में एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दायर किया गया था।
[ad_2]
Source link