[ad_1]
धौलपुर में 24 घंटे में हुई 315 एमएम बारिश।
पिछले 24 घंटे से धौलपुर जिले में झमाझम बारिश का दौड़ जारी है। मौसम विभाग द्वारा 15 सितंबर तक जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था। जिसके बाद से ही जिले भर में बारिश का दौर शुरू हो गया। धौलपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 315 एमएम बारिश दर्ज की गई ह
.
पार्वती बांध के 4 गेट खोले जिले में हुई बारिश के साथ करौली कैचमेंट एरिया से लगातार पानी की आवक की वजह से पार्वती बांध का जलस्तर एक बार फिर से 223.35 मीटर पहुंच गया। जिसके बाद बुधवार सुबह 8:00 बजे से पार्वती बांध के चार गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही हैं। जिले में हो रही बारिश के बाद चंबल नदी का जलस्तर भी बढ़ा हैं। बुधवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान 130.79 मीटर से 2.69 मीटर नीचे 128.10 मीटर पहुंच गया। जिलेभर में अलग-अलग जगह हुई बारिश के बाद शहर के मुख्य बाजारों सहित ग्रामीण क्षेत्रों और कॉलोनी में जल भराव से लोगों के लिए मुश्किलें पैदा हो रही हैं।
भारी बरसात से धौलपुर के नीचले इलाकों में भरा पानी।
24 घंटे में 315 एमएम बारिश दर्ज पिछले 24 घंटे में धौलपुर जिले में हुई 315 एमएम बारिश के बाद अब तक इस सीजन में 878.50 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में हुई 315 एमएम बारिश के बाद सर्वाधिक बारिश बसेड़ी क्षेत्र में 65 एमएम दर्ज की गई हैं। बसेड़ी के साथ धौलपुर में 43 एमएम, बाड़ी में 38 एमएम, आंगई में 52 एमएम, सैंपऊ में 27 एमएम, तालाब शाही में 25 एमएम, उर्मिला सागर में 42 एमएम और राजाखेड़ा में 23 एमएम बारिश दर्ज की गई हैं।
[ad_2]
Source link