[ad_1]
MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। एमपी के कई जिलों में तेज बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। राज्य के कई जिलों में धूप निकली तो भोपाल समेत कुछ शहरों में आसमान में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग की ओर से 9 सितंबर से बारिश पर चार जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का दौर अगले दो से तीन दिनों तक रहने वाला है। कई जिलों में बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन की ओर से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया गया है। लोगों से अपील की गई है कि भारी बारिश के दौरान नदियों के पास जाने से परहेज करें।
यह है मध्य प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश में मौसम के पूर्वानुमान पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानेंतो बालाघाट, अनूपपुर, मंडला समेत चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, राजधानी भोपाल, दमोह, पन्ना, विदिशा, मुरैना, उजैन, सिवनी, शहडोल, सागर, खंडवा, सागर, इंदौर, रायसेन, रतलाम, बुरहानपुर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बिजली गिरने से दो नाबालिग भाइयों की मौत
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बिजली गिरने से दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे तब हुई, जब दोनों लड़के भैरोपुर (जाखेर) गांव में कुनो नदी के पास अपने पशु चरा रहे थे।
वीरपुर थाने के सहायक उपनिरीक्षक परमाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में आंधी और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच, बिजली गिरने से आठ और 10 साल के दो भाइयों की मौत हो गई।
बारिश के बाद नदियां-नाले उफनाए
मध्य प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद कई शहरों में नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं। भोपाल, इंदौर, आदि शहरों में जलभराव की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से घरों और दुकानों में बरसाती पानी भी घुसा गया था। जबकि, बारिश के दौरान ट्रैफिक जाम की भी समस्या बनी रही।
[ad_2]
Source link