[ad_1]
Russia-China Military Exercises: रूस और चीन की सेना दो महीने में दूसरी बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करने जा रही हैं. यूक्रेनी हमले के बीच इस तरह के सैन्य अभ्यास ने अमेरिका और यूक्रेन को चौंका दिया है. यह सैन्य अभ्यास समुद्र में जापान के करीब ओखोटस्क सागर में होने वाला है. सोमवार को चीनी सेना ने इस सैन्य अभ्यास का एलान किया. इस सैन्य अभ्यास में वायु सेना और नौसेना शामिल होगी.
चीनी सेना की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि ‘Northern Joint-2024’ का आयोजन चीन की तरफ से किया गया है, जिसमें भाग लेने के लिए रूसी सेना आएगी. यह संयुक्त सैन्य अभ्यास सालाना प्लान के तहत किया जा रहा है, इसके लिए रूसी आर्मी अपनी नौसेना और वायु सेना को भेजेगी. चीनी सेना के मुताबिक, यह संयुक्त सैन्य अभ्यास सितंबर महीने में ही होना है, जो जपान सागर और ओखोटस्क सागर में निश्चित किया गया है.
‘Northern Joint-2024’ का उद्देश्य चीनी और रूसी सेनाओं के बीच रणनीतिक समन्वय के स्तर को गहरा करना है. इसके साथ ही सुरक्षा खतरों का संयुक्त रूप से जवाब देने की उनकी क्षमता को बढ़ाना है. इस सैन्य अभ्यास में समुद्री गश्त भी शामिल है, जिसके लिए चीन और रूस के नौसैनिक बेड़े प्रशांत क्षेत्र में गश्त करेंगे. इसके साथ ही रूसी सेना इसी साल ‘दयांग-2024’ रणनीतिक अभ्यास का आयोजन करेगी, जिसमें शामिल होने के लिए चीनी सेना रूस में जाएगी.
[ad_2]
Source link