[ad_1]
पश्चिमी सिंहभूम।चक्रधरपुर-सोनुआ-गोईलकेरा मुख्य सड़क के चाँदीपोस में देर रात को बालू लदा हाईवा पेड़ से टकरा गया जिससे, ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि खलासी को हल्की चोट लगी है। बताते चले कि एनजीटी के रोक के बावजूद नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव
.
एनजीटी के रोक के बावजूद पश्चिमी सिंहभूम जिले के कई क्षेत्रों में नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव और रात के अँधेरे में बालू की धुलाई जारी है। चक्रधरपुर- सोनुआ- गोईलकेरा मुख्य सड़क के चाँदीपोस में बीती रात को बालू लदा एक हाईवा तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में हाईवा का ड्राईवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बालू लदा हाईवा वाहन चक्रधरपुर का है और बताया जा रहा है वाहन के साथ बालू का चालान भी नहीं है।
खुले आम दिन में ट्रैक्टर से बालु की होती है चोरी
बताते चलें कि एनजीटी के रोक के बावजुद पश्चिमी सिंहभूम के गोईलकेरा और गुदड़ी क्षेत्र के बालू घाटों से दिन के उजाले में धड़ल्ले में ट्रैक्टरों से अभी भी अवैध रूप से बालू का उठाव और ढुलाई जारी है। इस क्षेत्र से बालू का उठाव कर रात के अँधेरे में हाईवा और अन्य वाहनों से गोईलकेरा और सोनुआ होते हुए चक्रधरपुर शहर तक बालू पहुँच रहा है। लेकिन खनन विभाग बालू के अवैध कारोबार को रोकने में पुरी तरहसे नाकाम साबित हो रही है।
कई जगहों पर बालु का अवैध स्टाॅक
चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र में बालु माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालु का स्टाॅक बना रखा है। जिसमें गोइलकेरा,सोनुआ,के अलावा चक्रधरपुर में भी बालु का अवैध स्टाॅक देखने को मिल जायेगा। जबकि प्रशासन भी उस रास्ते की बार गुज़रती रहती है लेकिन कारवाई नहीं होता है।पुर्व में एसडीएम रीना हंसदा ने लगातार कारवाई कर कई वाहन को पकड़ा था,लेकर अब सबने आंखों पर पट्टी बांध रखा है जो सवालों के घेरे में है।
[ad_2]
Source link