[ad_1]
जमशेदपुर पूर्वी जिला प्रशासन ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के वक्त मतदान से पहले जमशेदपुर के सामाजिक संस्था, कोऑपरेटिव सोसायटी, हाउसिंग सोसायटी, एवं प्रबुद्ध जनों से वादा किया था कि जो भी 20 मई 2024 तक 20 लोगों का नया वोटर आईडी फॉर्म यानी फॉर्म 6 भर कर जमा
.
कई सामाजिक संस्थाओं और प्रबुद्ध जनों ने जिला प्रशासन की मदद करते हुए 20 से ज्यादा फॉर्म 6 भरवा कर उसकी डिटेल जमा कराई थी, लेकिन आज 3 महीने होने जा रहे हैं और जिला प्रशासन की ओर से अभी तक उन्हें वादा किया हुआ निश्चित उपहार नहीं दिया गया।
रोज रात 9 बजे उपायुक्त अपने सोशल मीडिया पर पूछते थे सवाल, विजेताओं को मिलना था इनाम
इसके साथ ही जमशेदपुर के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी के ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज से रोजाना रात 9 बजे एक प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी, जो मतदान संबंधित होती थी, और उस प्रतियोगिता में जो विजेता होता, उसे भी जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाना था। लेकिन अभी तक वह भी वादा जिला प्रशासन ने नहीं निभाया है।
भारत निर्वाचन आयोग के सोशल मीडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स में झारखंड नंबर वन रहा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड को सोशल मीडिया परफॉर्मेंस इंडेक्स में पहला स्थान प्राप्त हुआ और अपने सामाजिक मुहिम के लिए पुरस्कृत भी किया गया। अब कुछ ही दिनों के बाद झारखंड राज्य में फिर से विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी, और फिर से जिला प्रशासन मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने के लिए कई तरह के आयोजन करेगा। लेकिन क्या जमशेदपुर के लोग जिला प्रशासन की वादा खिलाफी के बाद भी इन आयोजनों का हिस्सा बनेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
[ad_2]
Source link