[ad_1]
एक जजमान और दो कथावाचक। कथा मैं सुनाऊंगा, नहीं मैं सुनाऊंगा। कुछ इस तरह की बहस के बाद दो पंडित जी इस कदर भिड़े कि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना मध्य प्रदेश के रीवा की है।
मध्य प्रदेश के रीवा में प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर है। वायरल विडियो में इसी हनुमान मंदिर के दो कथावाचक आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे को जमकर मुक्के मुक्के बरसाए। कथावाचकों के बीच काफी देर तक इसी तरह गुत्थम-गुत्था होती रही। बाद में लोगों ने बीच-बाचव करते हुए दोनों को अलग किया।
यह घटना मंगलवार की है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बजरंग बली के दर्शन करने प्रसिद्ध चिरहुला हनुमान मंदिर जाते हैं। लोग दर्शन करने के साथ यहां कथा भी सुनते हैं। बताया जा रहा है की कुछ श्रद्धालु कथा सुनने हनुमान मंदिर आए थे। इस दौरान मंदिर परिसर में कथावाचक जजमान से कथा सुनाने के लिए बातचीत कर रहे थे। बात दान दक्षिणा की चल रही थी तभी दूसरे कथावाचक ने उसी जजमान से बात करनी शुरू कर दी। उन्होंने कम दक्षिणा में कथा सुनाने की बात कही।
इसके बाद दोनों कथावाचक में बहस होने लगी। देखते ही देखते दोनो कथावाचक आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। किसी ने दोनों के बीच मारपीट को कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। हालांकि, दोनों में से किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
रिपोर्ट: सादाब सिद्दीकी
[ad_2]
Source link