[ad_1]
झारखंड के रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक कार में उग्रवादियों की सूचना पर पिपरवार पुलिस और खलारी डीएसपी ने पीछा किया। बमने डिहवाटोली मोड़ पर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमे सवार लोग मौके से फरार हो गए।
छानबीन में निकले बकरी चोर
हालांकि पुलिस की छानबीन में सभी बकरी चोर बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि पिपरवार पुलिस को ब्लू रंग की फोर्ड कार (जेएच0एए 4786) में उग्रवादियों के घूमने की सूचना मिली। पिपरवार पुलिस कार का पीछा करते हुए रांची जिले में घुसी, जहां मदद के लिए खलारी डीएसपी रामनारायण चौधरी को सूचना दी गई।
डीएसपी भी कर रहे थे पीछा
डीएसपी भी सदल बल कार का पीछा करने लगे, बुढ़मू थाना क्षेत्र के बामने डिहवाटोली मोड़ के पास कार पलट गई। वहीं कार में सवार लोग जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा छानबीन में पता चला कार में सवार लोग उग्रवादी नहीं बल्कि बकरी चोर थे जो काफी दिनों से क्षेत्र में सक्रिय हैं। पुलिस कार मालिक का पता लगाने में जुटी है।
यह भी जानिए: घर में साथ बैठकर पी शराब फिर बेटे ने की पिता की हत्या
ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के मुड़लाटोली गांव में नशे में धुत पुत्र ने चाकू से गोदकर अपने 50 वर्षीय पिता साधु उरांव की हत्या कर दी। घटना मंगलवार देर शाम लगभग सात बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम पांच बजे पिता-पुत्र ने एक साथ घर में बैठकर शराब का सेवन किया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी अमित उरांव को हिरासत में ले लिया। वहीं हत्या में प्रयुक्त खून से सना चाकू घटनास्थल से बरामद कर लिया और हत्या के कारणों का पता लगा रही है। इधर, मृतक साधु के दामाद ने पुलिस को फोन पर ससुर की हत्या उसके बेटे अमित द्वारा करने की सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बेटा अमित उरांव लगातार पिता की हत्या से इनकार कर रहा था। थाना प्रभारी विनीत कुमार ने मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है। बताया जाता है कि दोनों गांव में स्थित एक ईंट भट्ठा के पास होटल चलाते थे।
[ad_2]
Source link