[ad_1]
जबलपुर में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपने चार बेटों से परेशान होकर मदद के लिए कलेक्टर और एसपी से गुहार लगाई है। बुजुर्ग ने कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना और एसपी आदित्य प्रताप सिंह को शिकायत पत्र सौंपते हुए बताया है कि उसके चार सगे बेटे उसके साथ रोजाना मार
.
सबसे छोटा बेटा माता-पिता की सेवा करने के लिए उन्हें अपना साथ में ही रखा हुआ है। बीते एक साल से बुजुर्ग दम्पति के सेवा के साथ उनका खाने-पीने की जिम्मेदारी भी वही उठा रहा है। खुश होकर एक सप्ताह पहले छन्नू लाल और उनकी पत्नी तारा बाई ने छोटी बहू के नाम कर दी, जो कि उनके चार बेटे को नगावर गुजरी, जिससे नाराज होकर बड़े बेटे ने बुजुर्ग पिता के साथ लड़ाई करना शुरू कर दी, इतना ही नहीं उनके ऊपर पत्थर पटक ने तक की कोशिश की गई, जिसका वीडियो भी छन्नूलाल ने एसपी को सौंपा है। बुजुर्ग की शिकायत पर एसपी ने शहपुरा थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए है।
बीच सड़क पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करते हुए उनके बेटे-बहू।
शहपुरा तहसील के ग्राम नोनी में रहने वाले छन्नू लाल ने अपनी पौने सात एकड़ जमीन का पांच हिस्सा करते हुए डोमन, प्रकाश, तीरथ, श्रीचंद और राम तिलक को बराबर हिस्से करते हुए बांट दिए। जमीन का एक हिस्सा और कुछ जेवरात छन्नू और उनकी पत्नी तारा बाई ने अपने लिए रख लिया। बंटवारा के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक रहा, सभी भाई अलग-अलग खेती कर अपना परिवार पाल रहे थे। छन्नू और उनकी पत्नी छोटे बेटे राम तिलक और बहू बब्ली चक्रवर्ती के साथ रह रहे है। दोनों ही बुजुर्ग की बढ़ती उम्र के कारण तबीयत बिगड़ रही थी। छोटे बेटे-बहू की सेवा से प्रभावित होते हुए बुजुर्ग दम्पति ने अपने हिस्से की जमीन छोटी बहू बब्ली के नाम कर दी। यह जानकारी जब छन्नू के चार बेटे डोमन प्रसाद, प्रकाश, तीरथ और श्रीचंद को लगी तो वो पिता के पास आकर लड़ने लगे, इस पर बुजुर्ग ने कहा कि जो मेरी और मेरी पत्नी की सेवा करेगा मेरे हिस्से की जमीन उसे ही मिलेगी। इतना सुनते ही डोमन और उसके अन्य तीन भाई नाराज हो गए और उन्होंने छन्नू के हिस्से की जमीन पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया।
बुजुर्ग छन्नू चक्रवर्ती के खेत में रखा समान उठाकर ले जाते हुए।
बुजुर्ग ने बताया कि बेटे प्रकाश की पत्नी और उसका बेटा संजय ने उसके साथ सरेराह मारपीट की, इतना ही नहीं बेटे प्रकाश ने भी उसके साथ हाथापाई की। शिकायत में बुजुर्ग ने बताया कि मेरे हिस्से की कृषि भूमि पर भी चारों बेटे ने अवैध कब्जा कर लिया है, और उसमें उन लोगों ने खेती करना शुरू कर दिया है। बुजुर्ग का कहना है कि चारो बेटे जान से मारने की धमकी देते हुए कह रहे है कि अगर छोटी बहू को जमीन दी गई तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा। बुजुर्ग ने कलेक्टर, एसपी से मांग की है कि ऐसे कपूत बेटे जो कि अपने पिता-मां को जमीन न देने पर जान से मारने की बात कह रहे है, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
बुजुर्ग छन्नू चक्रवर्ती और तारा बाई चक्रवर्ती को जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शहपुरा थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि बुजुर्ग की शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और जांच कर दोषी बेटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए। एसपी ने कहा कि बुजुर्ग माता-पिता के ऊपर हाथ उठाने वाले लोगों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने दम्पति को आश्वासन दिया है कि उनकी जमीन पर ना ही कोई अवैध कब्जा करेगा और ना ही खेती करने से कोई मना करेगा।
[ad_2]
Source link