[ad_1]
अलवर शहर के बुध विहार, हसन खां क्षेत्र में जोरदार बारिश।
अलवर शहर में बुधवार सुबह-सुबह झमाझम बारिश हुई। कभी हल्की तो कभी तेज बारिश से पानी बहने लगा। मानसून के सीजन की यह अच्छी बारिश रही। जिसका असर अलग-अलग जगहों पर कम ज्यादा रहा। अब सिलीसेढ़ बांध की ऊपरा बढ़ने के आसार हैं। वहीं जयसमंद में भी पानी आने की उम्मी
.
असल में जिले भर में रात भर से घने बादल थे। सुबह करीब सवा 6 बजे के बाद बारिश होना शुरू हो गई। अचानक तेज बारिश आई। फिर हल्की हो गई। कुछ देर रिमझिम होती रही। इस तरह करीब आधा घंटे तक अच्छी बारिश से शहर में पानी भर गया। नालों में तेज पानी आने से रोड पर पानी आ गया। इस बार मानसून की अच्छी बारिश है। जिले भर में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बानसूर, अलवर, बहादरपुर, थानागाजी में है। बाकी जगहों पर भी औसत से काफी अधिक बारिश हो चुकी है। जिसके कारण बांधों में पानी की आवक है। सिलीसेढ़ बांध में 15 दिन से ऊपरा चल रही है।
[ad_2]
Source link