उपेंद्र तिवारी
- प्रभारी प्रधानाचार्या ने कहा की समय से स्कूल ना पहुंच पाने के वजह से गेट के बाहर खड़े थे बच्चे
दुद्धी,सोनभद्र : स्थानीय कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के बाहर शुक्रवार की सुबह स्कूल की छात्राओं की भीड़ जमा हो गई । जिससे लोग भीड़ देख हैरान रह गए ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को जब छात्राएं स्कूल पहुंची तब तक स्कूल का गेट बंद हो गया था।जिसके कारण स्कूल के गेट के बाहर दर्जनों छात्राओं की भीड़ जमा हो गई । लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा की गेट बंद करके बच्चो को बाहर छोड़ देना बहुत गलत है । स्थानीय लोगो का शोर गुल होता देख स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य गेट के बाहर आई और स्थानीय लोगो को शांत कराया और बच्चो को गेट के अंदर बुलाया। इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाचार्य से बात किया गया तो बताया की बच्चो को ये पहले से बताया गया था की देर से आने के बाद गेट बंद कर दिया जायेगा उन्होंने बताया की बच्चो को कई दिन पहले ही बताया गया था की 7:30 पर स्कूल समय है अगर आप लोग 8:00 बजे तक भी आते है तो गेट के अंदर आने दिया जायेगा , नहीं तो गेट बंद कर दिया जायेगा। आज जो बच्चे 8 बजे के बाद स्कूल पहुंची थी वही बाहर खड़ी थी। साथ ही बताया की हर 15 मिनट पर बच्चो को गेट के अंदर बुला लिया जाता है। हम बच्चो को अच्छी शिक्षा के प्रति अनुशासन में लाने की कोशिश कर रहे है ।
बता दें कि इनकी इस पहल/कोशिश की और बेहतर शिक्षा के लिए बच्चो में अनुशासन बनाए रखने की कोशिश की कई लोग सराहना भी कर रहे है