[ad_1]
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में कहा कि मोबाइल फोन, सस्ता डाटा और जनधन खातों ने भारत में कमाल कर दिया है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग संसद में खड़े होकर पूछते थे कि भारत में बैंकों की ज्यादा ब्रांच नहीं है, गांवों में भी बैंक नहीं है और इंटरनेट भी नहीं है। खुद को बहुत विद्वान मानने वाले ये लोग यहां तक कहते थे कि जब इंटरनेट-बिजली नहीं है तो रिचार्ज कहां से होगा और फिनटेक क्रांति कैसे होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने तंज किया, ‘सरस्वती माता जब बुद्धि बांट रही थी तो कतार में सबसे पहले खड़े होने वाले लोग मुझ जैसे चाय वाले से ऐसे सवाल पूछते थे। उन्होंने कहा, आज देखिए एक दशक में ही भारत में ब्रॉड बैंड यूजर छह करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ हो गए हैं।
[ad_2]
Source link