उपेन्द्र तिवारी
, दुद्धी सोनभद्र बुधवार को सृष्टि के पालनहार नटवर नंदकिशोर भगवान श्री कृष्ण की गाजे – बाजे के साथ भगवान श्री कृष्णा मनोरम झांकियां दुद्धी में बड़े ही धूमधाम से निकली गई। भगवान के भक्तों के द्वारा डीजे के भक्ति भाव संगीत के बीच , भजन कीर्तन मण्डली आस्था के बीच मानो ब्रज मथुरा सरीखा भक्त नाचते गाते भजन कीर्तन करते देखे गए। नगर में भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न तरह के मनोरम झांकियां आकर्षक तरीके से निकली गई कई झांकियां में प्रेरक सदवाक्य समसामयिक बांग्लादेश में हिंदुओं पर बर्बरता अत्याचार पर सद्बुद्धि की कामना की गई। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मिनी काशी रूप दुद्धी नगर में शाम को करीब 5:00 बजे भगवान श्री कृष्ण की झांकियां निकली जो देखने लायक थी। झांकियां के साथ जमकर आतिशबाजी भी की गई । भगवान श्री कृष्ण की झांकियां नगर से निकली जो स्थानीय रामलीला के मैदान पर एकत्रित हुए। वहां पर बड़ी संख्या में नरनारियों की भीड़ एकत्र रहे। रामलीला और संकट मोचन मंदिर पर मटका फोड़ने का कार्यक्रम भी युवाओं के द्वारा किया गया जो देखने योग्य था। भगवान श्री कृष्ण के झांकी के साथ कृष्ण भक्त नाचते गाते रहे।टाउन क्लब मैदान से भगवान श्री कृष्ण की झांकी निकली जो नगर के प्रमुख मार्ग होता हुआ पत्ता कंपनी पहुंचा । तत्पश्चात परंपरागत तहसील परिसर होते हुए कोतवाली मन्दिर से होते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ। पूरे कार्यक्रम का आयोजन जय बजरंग अखाड़ा समिति के अलावा दुर्गा पूजा, युवा फाउंडेशन अन्य पूजा समितियां के द्वारा आयोजित किया गया था। जय बजरंग अखाड़ा समिति अध्यक्ष पंकज जयसवाल , श्रवण सिंह गौड ,नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन , कन्हैया लालअग्रहरि , सुरेंद्र गुप्ता , आलोक जयसवाल,संदीप गुप्ता, मनीष जयसवाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं भक्त जुलूस के साथ चल रहे थे। जुलूस के दौरान भारी संख्या में पुलिस पीएसी के जवान मुस्तेदी के साथ डटे थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की झांकी मूर्ति प्राचीन शिवा जी तालाब व अन्य तालाब में विसर्जित किया गया । सुरक्षा की दृष्टिगत एसडीएम सुरेश राय पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल, थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह सहित अन्य थानो के थाना अध्यक्ष पुलिसकर्मी व पीएसी के पुलिस जवान मौजूद रहे l