रामप्रवेश गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र)थाना क्षेत्र अंतर्गत पुनर्वास प्रथम स्थित वन विभाग के जायका कालोनी की बाउंड्री तोड़ कर बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बरामदे में रखी एक बाइक चुरा ले गए।सुबह जब कर्मचारियों की नींद खुली तो परिसर की बाउंड्री टूटी और बाइक गायब देख लोगों के होश उड़ गए।आनन फानन में घटना की जानकारी अवकाश पर गए रेंजर राजेश सिंह सहित डीएफओ रेणुकोट को फोन पर दी गयी।अधिकारियों के निर्देश पर वन रक्षक लवलेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर घटना से पुलिस को अवगत कराया और अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।जानकारी के अनुसार गत मई माह में जंगलों से तेंदू पत्ता संग्रह के दौरान अबैध रूप से गैर प्रान्तों के लिए तेंदू पत्ता परिवहन के आरोप में राजेन्द्र पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम पंचायत नेमना के कब्जे से बाइक नम्बर यूपी 64 डब्ल्यू 6858 को पकड़ कर वन कर्मियों ने जायका कालोनी में सीज प्रक्रिया में खड़ी की थी।मामले में डीएफओ कार्यालय में वाद दाखिल था लेकिन इसी बीच बाइक चोरी से महकमे की टेंशन बढ़ा दिया है।लवलेश सिंह वन रक्षक ने बताया कि उक्त सीज बाइक को पेनाल्टी शुल्क जमा कर छुड़ाया जा सकता था इस बाबत आरोपी को नोटिश भी भेजा गया था।गौरतलब हो कि 12 दिन पहले पिछले रविवार को एनटीपीसी रिहंद आवासीय परिसर के कई घरों से लाखों की हुई चोरी में पुलिस अभी चोरों तक नही पहुँच पायी थी कि जायका कालोनी से बाइक चोरी कर पुलिस की भी टेंशन बढ़ा दिया है।इसबाबत एसएचओ अखिलेश मिश्रा को फोन किया गया लेकिन उनका फोन बन्द था।इंस्पेक्टर अपराध अजय बिक्रम यादव ने कहा कि चोरी की तहरीर पड़ी है जांच चल रही है कालोनी की चोरी में भी अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।