[ad_1]
मरीज लेकर अस्पताल जा रही गाड़ी मेनहोल में फंसी
– फोटो : संवाद
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में सोरोंजी क्षेत्र के बदरिया में रोजाना खुले मेनहोल में गाड़ी फंसने से लोगों को असुविधा होती है। सोमवार को मरीज लेकर जा रही एक गाड़ी का अगला पहिया मेनहोल में फंस गया। मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में मरीज को ई-रिक्शा में अस्पताल पहुंचाया गया।
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 16 के अंतर्गत बदरिया के बद्रेश्वर अखाड़ा मार्ग पर पुलिया में यह खुला मेनहोल दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। वार्ड वासियों ने कई बार वार्ड सभासद व पालिका अध्यक्ष से खुले मेनहोल को बंद कराने की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
सोमवार को बसंत नगर से बदरिया की ओर आती एक गाड़ी का अगला पहिया मैनहोल में फंस गया। गाड़ी चालक एक मरीज को लेकर अस्पताल जा रहा था। गाड़ी फंसने के कारण मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी।
काफी प्रयास के बाद भी जब गाड़ी का पहिया मेनहोल से नहीं निकला तो आनन-फानन में मरीज को ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाना पड़ा। आए दिन मेनहोल में गाड़ियां फंसने से ऐसे मामले देखे जाते हैं। वार्ड निवासी अरुण पुंढीर, दिलीप माहेश्वरी, हनीफ, अमित वार्ष्णेय, मुकेश माहेश्वरी आदि ने नगर पालिका से खुले मेनहोल को बंद कराए जाने की मांग की है।
[ad_2]
Source link