[ad_1]
दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल फोर्स और झारखंड एटीएस के हत्थे चढ़े एक्यूआईएस (अल कायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट) के कथित सरगना डॉक्टर इश्तियाक समेत अन्य संदिग्धों से बरामद मोबाइल और लेपटॉप की गहनता से जांच की जा रही है। इसकी जिम्मेवारी फोरेसिंक टीम को दी गई है। इस जांच में गिरफ्तार संदिग्धों के कई राज खुलने की उम्मीद है। एटीएस एसपी ऋषभ झा ने बताया कि डिजिटल एविडेंस की फोरेंसिक जांच करायी जा रही है।
‘आतंक की कोचिंग’ खोलकर बैठा था डॉक्टर
एटीएस एसपी ने कहा कि रांची में डॉक्टर इश्तियाक के द्वारा चान्हो में ट्रेनिंग सेंटर खोले जाने की भी जांच की जा रही है। अगर ऐसी कोई बात सामने आएगी तो उन स्थानों पर भी सर्च किया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इश्तियाक ने रांची में एक ट्रेनिंग सेंटर खोला था। मॉड्यूल में शामिल लोगों को वह यहीं ट्रेनिंग देता था। एटीएस के अनुसार डॉ इश्तियाक का आका कौन है वह भारतीय है या विदेशी इसकी जांच भी की जा रही है। एटीएस की टीम डॉ इश्तियाक से संपर्क रखने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है। जांच के क्रम में कई चीजें सामने आयी है। जिसका भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है।
डॉक्टर इश्तियाक ने फौजी ट्रेनिंग के लिए बुलाया था उस्ताद, सरगना बनने की कहानी
संगठन खड़ा करने की जानकारी जुटा रही एटीएस
एटीएस की टीम डॉ इश्तियाक ने कब संगठन खड़ा किया है, इसका भी पता लगा रही है। इसकी भी जांच की जा रही है कि युवाओं को प्रलोभन देकर या फिर जिहाद के नाम पर उन्हें संगठन में जोड़ा गया है। हालांकि अब तक दिल्ली पुलिस डॉ इश्तियाक समेत अन्य संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर रही है।
दिल्ली में हुई गिरफ्तारी के बाद खुलासा
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया था जिसका कनेक्शन झारखंड से था। उससे पूछताछ के बाद यह बात सामने आई की झारखंड में अलकायदा का एक बड़ा मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस के जांच में आए तथ्यों के आधार पर बीते बुधवार की देर रात और गुरुवार को झारखंड एटीएस के साथ संयुक्त टीम ने दबिश दी। सबसे पहले झारखंड के हजारीबाग से एटीएस की टीम ने फैजान अहमद को गिरफ्तार किया। इसके बाद कुडू में अल्ताफ के घर छापेमारी की। पुलिस की टीम ने हथियार बरामद किया। इसी बीच टीम ने चान्हो में तीन जगहों पर छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में एटीएस की टीम ने बरियातू जोड़ा तालाब के अल हसन रेसीडेंसी में एटीएस की टीम ने दबिश दी। एटीएस की टीम ने अल हसन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से डॉ इश्तियाक को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसके लैपटॉप और मोबाइल फोन की जांच की गई।
[ad_2]
Source link