[ad_1]
रायसेन में दो दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, 12 घंटे से भी लगातार बारिश होने से निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति बन गई। वहीं सड़क भी जलमग्न हो गई है, जिले के नदी नाले उफान पर आ गए।
.
शहर का रामलीला और खेल मैदान जलमग्न हो गया। किले की पहाड़ी पर बादल उतर आए जिससे यहां का नजारा काफी सुंदर दिखाई दे रहा है। शनिवार को भी तेज बारिश के चलते हलाली बांध के तीन गेट खोले गए थे।
हलाली के सभी पांच गेट खोले गए
सम्राट अशोक सागर बांध हलाली में जल भराव 100% से अधिक हो रहा है। बांध के केचमेंट एरिया में लगातार बारिश होने से पानी की आवक अधिक बनी हुई है, जिसके चलते बांध का जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए रविवार सुबह 8 बजे बांध के 5 गेट कुल 1 मीटर ऊंचाई में खोले गए , जिससे लगभग 445 क्यूमेक्स डिस्चार्ज पास होगा। आवश्यकता पड़ने पर गेटों की हाइट और बढ़ाई जा सकती है।
[ad_2]
Source link