[ad_1]
पाली जिले के सुमेरपुर के पालड़ जोड़ में चोरी के बाद मकान में बिखरा पड़े कपड़े और खुली पड़ी अलमारी।
पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में दो भाईयों के मकान में घुसे चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और केश चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। मौका मुआयना कर पुलिस ने जांच शुरू की।
.
सुमेरपुर थाने के SHO भारतसिंह रावत ने बताया कि पालड़ी जोड़ गांव निवासी 66 साल के तेजसिंह पुत्र वजींगजी राजपुरोहित ने 24 अगस्त को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 23 अगस्त की रात को वह परिवार सहित सो रहे थे। बाड़े बंधी भैंस की डिलेवरी होनी है। इसलिए वे रात करीब 3 बजे उठकर उसे देखने के लिए बाड़े में जाने लगे। इस दौरान देखा कि घर में बने मंदिर वाले कमरे में रखी अलमारी और संदूक का ताला टूटा हुआ है। उसकी जांच की तो उसमें रखे करीब 25 तोला सोने, 3 किलो चांदी के गहने और 2 लाख 70 हजार रुपए गायब मिले। इस पर रात को ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयाना कर जांच शुरू की।
पड़ोस में स्थित भाई के मकान में भी की चोरी
रिपोर्ट में बताया कि उनके पड़ोस में उनके सगे भाई गिरधारीसिंह का मकान है। काम-काज के सिलसिले में वह मुम्बई रहते है। उनके मकान में भी चोरी हुई है। चोर क्या-क्या चोरी कर ले गए इसकी जानकारी उनके आने के बाद मिलेगी।
बाड़े के रास्ते घर में घुसे
मकान के पास ही पशुओं को बांधने के लिए बाड़ा बना हुआ है। जिसमें मकान में आने के लिए गेट लगा हुआ है। दीवार फांद कर चोर पहले बाड़े में घुसे और फिर बाड़े से मकान में आने वाले गेट से अंदर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
(फोटो-वाीडियो – शंभूलाल परमार, सुमेरपुर)
[ad_2]
Source link