[ad_1]
रांची के डॉ इश्तियाक के फोन ने किए कई खुलासे
रांची से गिरफ्तार आतंकी संगठन अलकायदा मॉड्यूल के मास्टरमाइंड डॉ. इश्तियाक अहमद से पूछताछ और उसके मोबाइल से मिली जानकारी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जांच में पता चला है कि डॉ. इश्तियाक सोशल मीडिया एप टेलीग्राम के जरिए अपना
.
मॉड्यूल से जुड़े सभी संदिग्ध आतंकी कई ग्रुपों में एक दूसरे से जुड़े थे। इनमें कुछ सदस्य पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य देशों के भी हैं। स्पेशल सेल को जानकारी मिली है कि अलकायदा, इन इंडियन सबकॉन्टीनेंट संगठन में शामिल युवकों को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी हजारीबाग से गिरफ्तार फैजान अहमद की थी।
वह फिजिकल ट्रेनिंग के साथ हथियार चलाने और बम बनाना भी सीखता था। ट्रेनिंग झारखंड के जंगलों, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दी जा रही थी।
रांची के चान्हो के इस घर से ATS ने 4 लोगों को हिरासत में लिया था।
अब NIA केस टेक ओवर करने की तैयारी में
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) जल्द ही केस को टेकओवर कर सकती है। झारखंड से गिरफ्तार 5 संदिग्ध को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। जांच एजेंसी पहले से ही झारखंड में इंडियन मुजाहिदीन (IM) और ISIS के आतंकियों की गतिविधियों की जांच कर रही है।
इधर, चान्हो में मुफ्ती रहमतुल्लाह मजाहिरी की गिरफ्तारी से ग्रामीण अचंभित हैं। मुफ्ती रहमतुल्लाह कुदरतनगर में जमीयतुल मोहसिनात मदरसा में शिक्षक के रूप में कार्यरत था। आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तारी के बाद मदरसा समिति ने उसे बर्खास्त कर दिया है। इस मदरसे में 200 छात्राएं पढ़ती हैं।
सुरक्षा एजेंसियां फैजान अहमद से पूरे मॉड्यूल को लेकर पूछताछ में जुटी हैं।
हथियार और अन्य सामान चौंकाने वाले
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड से पहले राजस्थान के भिवाड़ी में छापेमारी की थी। वहां से झारखंड के छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इनमें चान्हो के दो, लोहरदगा का एक और तीन अन्य जिलों के हैं।
छापेमारी में इनके पास से एक एके-47 राइफल, एक 38 बोर रिवॉल्वर, 38 बोर के 6 कारतूस, 32 बोर के 30 कारतूस, एके-47 के 30 कारतूस, एक डमी इन्सास, एक एयर राइफल, एक आयरन एल्बो पाइप, एक हैंड ग्रेनेड, की रिमोट कंट्रोल मैकेनिज्म, कुछ तार, एए साइज 1.5 वोल्ट की एक बैटरी, एक टेबल वॉच, एक कैंपिंग टेंट और भड़काऊ वीडियो और साहित्य मिले हैं।
भोपाल से ली थी मुफ्ती की डिग्री
गिरफ्तार मुफ्ती रहमतुल्लाह की प्रारंभिक शिक्षा चान्हो के टांगर से हुई थी। इसके बाद कांके के मदरसे में पढ़ाई की और चतरा चला गया। उसने सहारनपुर से मौलाना की डिग्री ली थी। भोपाल से मुफ्ती की डिग्री हासिल की। वहां से लौटने के बाद रातू के बानापीड़ी के एक मदरसे में कुछ दिनों तक पढ़ाया।
बाद में चान्हो लौट गया। चान्हो के चटवल में जमीयतुल मोहसिनात मदरसा में पढ़ाने लगा। 2019 में शुरू इस मदरसे का संचालन 17 सदस्यीय एक कमेटी करती है। यह मदरसा एकांत में जंगल क्षेत्र में बना है। इसके एक किलोमीटर की परिधि में एक भी घर नहीं है, जो संदेह पैदा करता है।
विदेशी फंडिंग पर भी जांच कर सकता है ईडी
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में रांची के बरियातू स्थित लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू खान को समन कर 26 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। ED को जानकारी मिली है कि बबलू से डॉ इश्तियाक के करीबी संबंध थे। बबलू खान जमीन घोटाला में गिरफ्तार अफसर अली का भाई है। अफसर अली भी रिम्स में रेडियोलॉजिस्ट पद पर कार्यरत था। अभी वह जेल में है।
ED बबलू खान से जमीन घोटाले के पैसे के निवेश के बारे में भी जानकारी लेगा। ईडी बबलू खान और डॉ. इश्तियाक के बीच के संबंध की पड़ताल करेगा। साथ ही, यह जानने की कोशिश करेगा कि लेक व्यू अस्पताल के संचालन की आड़ में विदेशी फंडिंग से आतंक की पौध तो नहीं तैयार हो रही थी।
[ad_2]
Source link