राजेश तिवारी/अजित सिंह (संवाददाता)
ओबरा /सोनभद्र- ओबरा तहसील अन्तर्गत अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड सीएसआर द्वारा इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में शनिवार को कोटा ग्राम पंचायत स्थित खटखर कजरहट टोला में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन पशुपालन विभाग चोपन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
पशु चिकित्सा शिविर में डाक्टरों ने आसपास क्षेत्र के पशुओं में मौसमी बीमारी से बचाव हेतु निशुल्क दवा का वितरण किया एवं खुरपका , मुंहपका हेतु टीकाकरण कर कमजोर मवेशियों को दवा देकर चिकित्सीय परामर्श दिया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी डा,अनुभव सिंह डॉ विकास चौधरी , सुभाष चंद्र, अजय यादव, देवीलाल आदि ने अल्ट्राटेक द्वारा लगाए गए निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए सहयोग प्रदान किया। शिविर में उपस्थिति सैकड़ों पशुपालकों को 450पशुओं के लिए कृमनाशक दवा मल्टीविटामिन एवं कैल्शियम का वितरण निशुल्क प्रदान किया गया । सीएसआर हेड रमेश पांडेय ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट के सीएसआर द्वारा सतत् आजीविका को बढ़ावा देने हेतु इस शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक ग्रामों में पशुओं की बीमारी एवं उसके इलाज में हर संभव मदद की जा सके।इस दौरान अल्ट्राटेक सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।