[ad_1]
जिले में कुछ जगह बारिश हुई है। लेकिन बीसलपुर बांध में पानी की आवक नहीं हुई है।
जिले समेत भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश नहीं होने से शनिवार को बीसलपुर बांध में पानी का जलस्तर 12 घंटे में भी नहीं बढ़ा है। अभी बांध का जलस्तर 313.47 आरएल मीटर है जबकि सुबह 6 बजे भी यही जलस्तर था। ज्ञात रहे कि जिले में जुलाई माह से बारिश का दौर रु
.
34 में से बीसलपुर समेत दो बांध ही ही खाली
इससे जिले के 34 बांधों में से बीसलपुर बांध समेत दो बांध ही खाली हैं। 32 बांध लबालब हो गए हैं। लेकिन भराव क्षेत्र भीलवाड़ा, चितौड़गढ़ जिले में तेज बारिश नहीं होने से बीसलपुर बांध अभी भी पौने दो मीटर खाली है।
अगस्त माह में यह नहीं भरा तो यह बांध भर पाना मुश्किल है क्योंकि अगस्त तक ही बारिश का दौर ज्यादा रहता है। अब तक के बीसलपुर बांध का इतिहास देखें तो यह पिछले बीस सालों से अगस्त माह में खाली रह गया तो बाद में नहीं भरा है। इसलिए लोग भी चर्चा करते देखे गए हैं कि सप्ताह भर में यानी अगस्त में यह बांध नहीं भरा तो फिर नहीं भरेगा।
शाम को कई जगह हुई बारिश
जल संसाधन विभाग के XEN अशोक जैन ने बताया कि सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा 15 MM बारिश हुई है। इसके अलावा पनवाड़ में 3 MM, निवाई में दो MM, चांदसेन में 5 MM बारिश हुई।
[ad_2]
Source link