[ad_1]
शनिवार शाम 4 बजे हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सड़कों पर बारिश का पानी भर गया।
सिरोही और पिंडवाड़ा में शनिवार शाम 4 बजे हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सड़कों पर बारिश का पानी भर गया। जलभराव होने से पैदल चलने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
.
सिरोही और पिंडवाड़ा क्षेत्र में सुबह धूप खिलने से लोग गर्मी से परेशान थे, लेकिन शाम होते ही बरसात का दौर शुरू हो गया। जो देर शाम तक लगातार जारी रहा। इस दौरान पिंडवाड़ा में सरकारी अस्पताल, नगर पालिका, पुलिस थाने के सामने पानी भर गया। वहीं पिंडवाड़ा गांव के अंदर आने वाले रेलवे के ऊपर बने ओवरब्रिज पर बरसात का पानी भर गया। जिसके चलते लोगों के साथ ही बाइक सवारों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओवरब्रिज पर चढ़ने से पहले गड्ढों से होकर निकलना पड़ता है। जहां पानी का भराव होने के कारण गड्ढों का पता नहीं चलाता। जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। कई बार बाइक फिसलने से लोग चोटिल होते हैं। सिरोही शहर में शुरू हुई बरसात के बाद लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया।
[ad_2]
Source link