[ad_1]
रांची यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मास कॉम डिपार्टमेंट में फोटोग्राफी वर्कशॉप और फोटो प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार को किया गया। यह आयोजन वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर हुआ। इस वर्कशॉप में झारखंड के 5 वरिष्ठ फोटोग्राफर्स ने छात्रों को फोटोग्राफी के बारे में महत्वप
.
कंपोजिशन, प्रकाश एंगल के बारे में बताया
फोटोग्राफर जगदीश सिंह ने तकनीकी सत्र में छात्रों को सत्र में फोटोग्राफी के कंपोजिशन, प्रकाश एंगल के बारे में बताया। स्लाइड शो से छात्रों को अच्छी फोटोग्राफी के टिप्स दिए। मनोज जायसवाल ने फोटोग्राफी में प्रकाश के महत्व को बताया। संजय बोस ने फैशन फोटोग्राफी और इसकी तकनीक पर प्रकाश डाला। विभाग के छात्रों की खींची फोटो की प्रदर्शनी भी लगाई गई। फोटो प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र मिला। संचालन अनिशा, धन्यवाद ज्ञापन संतोष उरांव ने दिया। उपनिदेशक डॉ. विष्णु महतो, मनोज शर्मा, अरिंदम मुखर्जी, पीएस तिवारी आदि मौजूद रहे।
अच्छी फोटोग्राफी के लिए जुनून चाहिए
वरिष्ठ फोटोग्राफर कुलदीप सिंह दीपक ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है, जुनून है। मुझे बचपन से ही फोटोग्राफी का जुनून था और शुरुआत में उधार का कैमरा मांग कर फोटोग्राफी की। कार्यशाला में कुलदीप सिंह दीपक ने छात्रों को 100 साल पुराने कैमरों से लेकर आज के आधुनिक कैमरों को दिखाया व उनके बारे में बताया। निदेशक डॉ. बीपी सिन्हा ने फोटोग्राफी के महत्व को बताते हुए कुलदीप सिंह दीपक के साथ अपने पुराने अनुभव को शेयर करते हुए बताया कि युवावस्था में जब वे रंगकर्मी थे तो कई नाटकों के मंचन में दीपक ने उनकी फोटोग्राफी की।
बाएं से निदेशक प्रो. डॉ. बीपी सिन्हा और वरिष्ठ फोटोग्राफर कुलदीप सिंह दीपक, दाएं- पुराने जमाने के कैमरे।
[ad_2]
Source link