[ad_1]
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में शनिवार को अच्छी बारिश के संकेत हैं। यूपी के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन दक्षिणी और मध्य इलाकों में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं। वहीं शनिवार को यूपी के दक्षिणी, बुंदेलखंड और पश्चिम के इलाकों समेत 20 से ज्यादा जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल व झारखंड के ऊपर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के यूपी की ओर खिसकने की वजह से शनिवार को प्रदेश के दक्षिणी और सेंट्रल यूपी के इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं। शनिवार को उप्र के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली समेत विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश के संकेत हैं। प्रदेश के अधिकतर जगहों पर अगले तीन-चार दिन रुक रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
शुक्रवार को वाराणसी में 46.2 मिमी, लखनऊ में 28.6 मिमी, बस्ती में 24 मिमी, झांसी में 19.6 मिमी, चुर्क में 18.6 मिमी, बलिया और उरई में 5 मिमी बारिश दर्ज हुई। अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को प्रदेश में मेरठ में सबसे अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं आगरा में 35.5 डिग्री और इटावा और प्रयागराज में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इन इलाकों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से शनिवार के लिए बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, श्रावस्ती, बहराइच, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, सहारनपुर, शामली, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
[ad_2]
Source link