[ad_1]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में पोलैंड पहुंचे. यहां भारतीय समुदाय ने उनका विशेष गर्मजोशी और उत्साह के साथ स्वागत किया. अपने संबोधन में उन्होंने भारतीय समुदाय को उनके गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा थी और वह भारत-पोलैंड संबंधों को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने पर भारतीय छात्रों को दिए गए समर्थन के लिए भारतीय समुदाय को भी धन्यवाद दिया. भारतीयों समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, ‘आपने यहां इतना शानदार स्वागत किया है. मैं आपका, पोलैंड की जनता का इस स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं. बीते एक हफ्ते से भारत के मीडिया में आप ही लोग छाए हुए हैं. 45 साल बाद कोई पीएम पहली बार पोलैंड आया है.’ 10 प्वाइंट में पढ़िए पीएम मोदी द्वारा संबोधन में कही गई खास बातें.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत भगवान बुद्ध की विरासत की भूमि है. इसलिए, भारत इस क्षेत्र में स्थायी शांति का हिमायती है. भारत की अवधारणा स्पष्ट है – यह युद्ध का युग नहीं है… भारत युद्ध के हल के लिए संवाद और कूटनीति में विश्वास करता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा आज का भारत सभी से जुड़ना चाहता है. आज का भारत सभी के विकास की बात करता है. आज का भारत सभी के साथ है और सभी के हितों के बारे में सोचता है.
PM मोदी ने कहा कोविड आया तो भारत ने कहा- मानवता सर्वप्रथम. हमने दुनिया के 150 से अधिक देशों को दवाइयां और वैक्सीन भेजीं. कहीं भी भूकंप आए या कोई आपदा आए, भारत का एक ही मंत्र रहा- मानवता सर्वप्रथम.
पीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले मैं वर्तमान जाम साहब से मिलने गया था. उनके कमरे में पोलैंड की तस्वीर आज भी है. दो दशक पहले जब गुजरात में भीषण भूकंप आया था, तब जामनगर भी उसकी चपेट में था. तब पोलैंड सबसे पहले मदद पहुंचाने वाले देशों में से एक था.
PM मोदी ने कहा पोलैंड के लोगों ने जाम साहब और उनके परिवार के सदस्यों को बहुत प्यार और सम्मान दिया है और गुड महाराजा स्क्वायर इसका प्रमाण है. आज मैं डोबरी महाराजा मेमोरियल और कोल्हापुर मेमोरियल गया हूं. इस अवसर पर मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि भारत ने जाम साहब मेमोरियल यूथ एक्शन कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है. हाल ही में यूरोपीय संघ में भी चुनाव हुए जिसमें 180 मिलियन मतदाताओं ने भाग लिया. भारत में यह संख्या 640 मिलियन थी.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह केवल भारत ही है जो विकसित राष्ट्र और नेट जीरो राष्ट्र दोनों संकल्पों को एक साथ लेकर आगे बढ़ रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि बजट 2024 में हमने युवाओं के कौशल और रोजगार सृजन पर बहुत ध्यान केंद्रित किया है और हम भारत को शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार का केंद्र बनाना चाहते हैं.
PM मोदी ने कहा कि नैसकॉम का अनुमान है कि भारत अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण इस दशक के अंत तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने पूरे विश्व को एक परिवार माना है और यह आज के भारत की नीतियों और निर्णयों में दिखाई देता है. पिछले एक हफ्ते में मीडिया में पोलैंड और वहां के लोगों के बारे में बहुत चर्चा हुई है. यह भी कहा गया कि 45 साल में यह पहली बार है जब कोई भारतीय पीएम पोलैंड का दौरा कर रहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपने पोलिश समकक्ष से चार मौकों पर मुलाकात की है. उन्होंने मार्च 2022 में राष्ट्रपति डूडा के साथ टेलीफोन पर बातचीत भी की थी, जिसमें उन्होंने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में पोलैंड द्वारा प्रदान की गई सहायता और संघर्ष क्षेत्र से पोलैंड में प्रवेश करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा आवश्यकताओं में ढील देने के विशेष कदम के लिए उनका धन्यवाद किया था. 2022 में पोलैंड के रास्ते 4000 से अधिक भारतीय छात्रों को निकाला गया.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 06:30 IST
[ad_2]
Source link