[ad_1]
बूधवार को प्रशासनिक संकुल में आयोजित टीएल की बैठक में उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने सिंहस्थ 2028 अंतर्गत प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर स्वीकृत कार्यों में गति लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। साथ ही उज्जैन शहर में
.
कलेक्टर सिंह ने जल संसाधन विभाग अंतर्गत कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना की समीक्षा की गई। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन ने बताया कि परियोजना के ड्राइंग का कार्य कंप्लीट हो गया है, अन्य कार्य प्रगति पर हैं। काल भैरव मंदिर के विकास कार्य, कर्कराज पार्किंग, नरसिंह घाट पार्किंग के विकास कार्य आदि की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने आगामी 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन की मंशानुरूप जिले में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाए। सांदीपनि आश्रम, गोपाल मंदिर, इस्कॉन मंदिर, ग्राम नारायणा , महिदपुर सहित भगवान कृष्ण के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जन्माष्टमी पर्व भव्य रूप में आयोजित किए जाएं। एसडीएम अपने क्षेत्र में जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं की देखें।
[ad_2]
Source link