[ad_1]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी पोलैंड के दौरे पर हैं. पोलैंड के बाद अब पीएम मोदी 23 अगस्त को सीधे यूक्रेन जाएंगे. मगर यूक्रेन वह प्लेन से नहीं, बल्कि ट्रेन से जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा एक स्पेशल ट्रेन के जरिए करेंगे. यह ट्रेन कोई आम ट्रेन नहीं है. इसे लग्जरी सुविधाओं और वर्ल्ड क्लास सर्विस के लिए जाना जाता है. इस स्पेशल ट्रेन को ट्रेन फोर्स वन के नाम से जाना जाता है. दिलचस्प है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में 7 घंटे बिताने के लिए पीएम मोदी 20 घंटे तक ट्रेन फोर्स वन से सफर करेंगे.
पीएम मोदी पोलैंड से यूक्रेन की यात्रा ओवरनाइट यात्रा के तौर पर करेंगे. पोलैंड से यूक्रेन की राजधानी कीव की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पेशल ट्रेन से 20 घंटे में करेंगे. कीव में 7 घंटे बिताने के लिए पीएम मोदी ट्रेन फोर्स वन से 20 घंटे का सफर करेंगे. अब सवाल यह है कि आखिर पीएम मोदी ने प्लेन नहीं, बल्कि ट्रेन सफर को ही क्यों चुना. तो इसका सीधा जवाब है रूस-यूक्रेन जंग. रूस के साथ युद्ध की वजह से यूक्रेन में एयरपोर्ट बंद हैं. यूक्रेन की सड़कें खतरनाक होने की वजह से मौजूदा वक्त में ट्रेन से यात्रा ही सुरक्षित मानी जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 22 अगस्त को भारतीय समय के मुताबिक, देर शाम को स्पेशल ट्रेन से यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी करीब 7 घंटे यूक्रेन की राजधानी कीव में बिताएंगे. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उम्मीद की जा रही है कि भारत और यूक्रेन के बीच अहम रक्षा सौदों पर सिग्नेचर भी होंगे.
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 06:34 IST
[ad_2]
Source link