रविशंकर पाण्डेय
दलित और आदिवासी समाज ने बुधवार को बन्द का आवाहन किया
बभनी बन्द का मिला-जुला असर रहा।
विकास खण्ड बभनी के ग्राम पंचायत बभनी के सड़क टोला से भारत बन्द के समर्थन में बाइक रैली निकाल गईं।इस बाइक रैली का आयोजन भीम आर्मी, बहुजन समाजवादी पार्टी, गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।यह बाइक रैली बभनी के सड़क टोला से शुरू होकर बभनी बाजार,बभनी मोड़ डूबा,किरबिल, देवरी म्योरपुर, आश्रम मोड़, होते हुए दुद्धी पहुंच कर खत्म हुई।
महेंद्र प्रसाद सेक्टर अध्यक्ष ने बताया कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के आरक्षण से संबंधित फैसले के विरोध में बुधवार को एक देशव्यापी भारत बंद का आह्वान किया है। यह बंद सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय के खिलाफ किया जा रहा है, जिसमें राज्यों को SC कऔर ST वर्गों के भीतर उप-श्रेणियाँ (सब-कैटेगरीज) बनाने की अनुमति दी गई है। इसका हम सब आदिवासी , वनवासी,दलित समाज विरोध करते हैं।
*राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के डॉक्टर
इस कार्यक्रम में नीरज सिंह मरकाम ब्लाक अध्यक्ष गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन,डाॅ देवेन्द्र कुमार भारती,रामनरायन, देवीदयाल, नन्दलाल, विरेन्द्र कुमार,रामचन्दर , विनोद कुमार राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या दलित, वनवासी और आदिवासी उपस्थित रहे।