[ad_1]
मध्य प्रदेश के छतरपुर में मोहम्मद पैगंबर साहब पर की गई टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया। एफआईआर दर्ज कराने आए मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने थाने पर ही पथराव कर दिया। छतरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने में पथराव किया। भीड़ द्वारा किए गए इस पथराव में थाना इंचार्ज सहित तीन सिपाही घायल हो गए।
भीड़ ने कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। मुंबई में हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब पर किसी युवक के द्वारा की गई टिपणी को लेकर एफआईआर कराने मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग थाने पहुंचे थे। ये लोग वहां प्रदर्शन करने लगे। शुरू में 4 से 5 सौ लोग थे। पुलिस ने सभी को बाहर कर दिया। इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।
इस घटना में टीआई अरविंद कुजूर के सिर एवं हाथ में चोट लगी है। इसके अलावा सिपाही भूपेंद्र कुमार प्रजापति के सिर में एवं एसएएफ के जवान राजेंद्र चढ़ार को सिर में पत्थर लगा, जिसमे ये सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। जिस समय यह घटना हुई मौके पर एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार के साथ एडिशनल कलेक्टर मिलिंद नागदेव भी मौके पर मौजूद थे।
[ad_2]
Source link