रविशंकर पाण्डेय
बभनी। स्थानीय विकास खंड के ब्लाक सभागार में बुधवार को ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई।बैठक में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा ग्राम प्रधानों को पिछले वर्ष में विकास खंड में कराये गये कार्यों को पढ़कर सुनाया गया।
बुधवार को विकास खंड बभनी के ब्लाक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई।बैठक में पिछले वर्ष कराये गये कार्यों की समीक्षा तथा वित्तीय वर्ष के कार्यों का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में आये हुए बाल विकास विभाग, पीआरडी विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग ने अपने अपने विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव ने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास तथा अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी।कहा कि गांव में जो भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित रह गया है वह आवेदन ब्लाक मे दे सकते हैं और उसका जांच कराकर उसे योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिसका लाभ आप तक पहुंचे इसके लिए कटिबद्ध हूं।कहा कि गांव में जिस चीज की आवश्यकता है उसका कार्य योजना बनाकर दें ताकि गांव में कार्य कराया जा सके।
आज के बैठक में एक चीज अजीब देखी गई की शिक्षा विभाग एवं विद्युत विभाग से नहीं आया कोई बैठक में
बैठक में मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी अरुण कुमार सिंह,बीओ पीआरडी विकास दुबे, प्रधान संघ अध्यक्ष जगदीश सिंह, रिंकू सिंह उर्फ शिव प्रताप सिंह अवर अभियंता लघु सिंचाई काशीनाथ,जेपी जायसवाल, राजकुमार, राजबहादुर सिंह, राम दर्शन यादव,नीरज चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।