[ad_1]
मूसलाधार बारिश से सड़क पर जलभराव।
रेवाड़ी जिले में सुबह से हो रही मूसलाधार बरसात से शहरों में चारों तरफ जल भराव की स्थिति हो गई। सुबह पहले ड्यूटी पर जाने वाले यात्री भी परेशान हो गए। साथ ही सर्कुलर रोड नाई वाली चौक पर जाम भी लगा रहा। शहर में बरसाती नालों की सफाई नहीं होने से सड़क पर द
.
इस पानी में वाहन चालक भी धीरे-धीरे चलते हुए नजर आए। सर्कुलर रोड पर जल भराव होने से दुकानों के बाहर रखा सामान भी पानी में बह गया। लोगों ने कहा कि लाखों रुपए का नालों का टेंडर देने के बाद भी अभी तक सफ़ाई भी नही हुई। दफ्तरों के कार्यालय में बैठकर नगर परिषद के अधिकारी आराम फरमा रहे हैं।
घरों में घुसा बारिश का पानी
सावन का महीना खत्म होते ही आज मंगलवार को तेज मूसलाधार बरसात हुई। अगस्त माह में भी मानसून लगातार बना हुआ था और रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। देर रात सोमवार से ही आसमान में बिजली चमक रही थी। लेकिन सोमवार देर शाम से ही मौसम में बदलाव आया। आज सुबह पहले हुई बरसात से शहर के गोकल बाजार, रेलवे रोड, काठमंडी, सर्कुलर रोड बस स्टैंड,नई सब्ज़ी मंडी, कालाका रोड,नई आबादी, नसिया जी रोड, कोनसीवास रोड, वह निचले इलाकों में जल भराव हो गया। जल भराव होने से कॉलोनी में लोगों के घरों में पानी घुस गया। बारिश के बाद स्कूल जा रहे बच्चों को जल भराव से होकर गुजरना पड़ा। नागरिक अस्पतालमें भी जलभराव हो गया।
[ad_2]
Source link