[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान ने साल 2020 में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. कैंसर से एक लंबे समय तक जंग लड़ने के बाद 29 अप्रैल, 2020 को इरफान खान ये जंग हार गए और वह अपने बेटे और पत्नी को पीछे छोड़ गए. 30-35 साल के करियर में इरफान खान ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई और उनके जाने के बाद उनके बेटे बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. पहली ही फिल्म से बाबिल खान दर्शकों को इम्प्रेस करने में काफी हद तक सफल रहे.
बाबिल खान के इंडस्ट्री में कदम रखते ही उनकी तुलना पिता इरफान खान से होने लगी. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म का निर्देशन दिग्गज फिल्ममेकर शूजित सरकार ने किया. शूजित सरकार बाबिल खान के पिता इरफान खान संग कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और दोनों काफी अच्छे दोस्त भी थे. शूजित सरकार और इरफान खान की दोस्ती बॉलीवुड के गलियारों में काफी चर्चित थी.
बाबिल से है खास कनेक्शन
अब स्टारकिड बाबिल खान संग काम करने के बारे में न्यूज18 शोशा से बात करते हुए डायरेक्टर कहते हैं कि वह उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव हैं. वह एक तरह से बाबिल के पैरेंट बन चुके हैं. हालांकि, उनकी देख रेख का सारा काम उनकी मां सुतापा संभालती हैं, लेकिन मैं बाबिल को जमीन से जोड़े रखने की कोशिश करता हूं’.
इरफान खान से नहीं होनी चाहिए तुलना
पिता इरफान खान से बाबिल की तुलना होने पर शूजित सरकार कहते हैं, ‘मैं जानता हूं कि स्टारकिड पर काफी प्रेशर है, लेकिन अभी उसके आगे बहुत लंबी जर्नी है. इरफान के पास 30-35 साल का अनुभव था. अगर शुरूआती दौर में बाबिल को बहुत अटेंशन मिलता है तो ये उसके लिए अच्छा नहीं होगा.’
Tags: Babil Khan, Entertainment news., Irrfan Khan
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 11:03 IST
[ad_2]
Source link