[ad_1]
आगरा में विजिलेंस टीम ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था। घरवालों ने टीम री कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।
रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए आगरा के संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को विजिलेंस टीम ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राम प्रताप शर्मा को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस की इस कार्रवाई पर राम प्रताप शर्मा के परिजन ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है। शनिवार को देर रात परिजन विजिलेंस कार्यालय पहुंचे। टीम के पास कोई सुबूत नहीं है, जिसमें रकम लेने की पुष्टि हो सके।
बाबू से अधिकारी तक मांग रहे रिश्वत
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई अधिकारी पकड़ा गया। विजिलेंस में 20 से अधिक शिकायत दर्ज कराई गई हैं। इनमें शिक्षा, नगर निगम सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों पर काम के बदले रकम मांगने का आरोप है। टीम जांच में लगी है।
[ad_2]
Source link