[ad_1]
नई दिल्ली. अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की लंदन में शूटिंग शुरू हो चुकी है. अगस्त के शुरुआत में ही फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की टीम लंदन पहुंची थी जिसके बाद खबर आई कि एक्टर विजय राज को फिल्म से निकाल दिया गया है. मेकर्स ने विजय राज पर नखरे दिखाने और ज्यादा डिमांड करने के आरोप लगाए. अब एक्टर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है.
ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान विजय राज ने फिल्म से निकाल दिए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की. वह कहते हैं कि उन्हें 4 अगस्त को ही फिल्म से निकाल दिया गया था, लेकिन अब मामले को काफी ज्यादा बढ़ाया जा रहा है. एक्टर के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उन्होंने फिल्म के लिए मिली एडवांस फीस लौटाने से मना कर दिया है.
विजय कहते हैं, ‘मैंने डायरेक्टर कुमार मंगत से कहा कि इस बारे में हम तब बात करेंगे जब आप शूट से वापस आ जाएंगे. मैंने उनसे ये भी कहा कि उन्होंने मेरा समय बर्बाद किया, मेरी इमेज खराब की और मुझे सबके सामने बेइज्जत भी किया’.
एक्टर आगे कहते हैं, ‘मुझे फिल्म से निकाला और नियम ये है कि अगर किसी आर्टिस्ट को निकाला जाए तो फीस वापस देना या ना देना उसका फैसला है. अगर मैंने खुद फिल्म छोड़ी होती तो मैं फीस जरूर वापस कर देता’.
अजय देवगन को इग्नोर करने के लगे आरोप
‘सन ऑफ सरदार 2’ के निर्देशक ने विजय राज के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह सेट पर अजय देवगन को इग्नोर करते थे. एक्टर ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए बताया कि जब वह सेट पर मौजूद थे तो अजय देवगन किसी और के साथ बिजी थे जिस वजह से उन्होंने उनसे बात नहीं की थी.
बड़े कमरे की थी डिमांड
बड़े कमरे की डिमांड पर अपनी सफाई में एक्टर कहते हैं कि उन्हें रोज सुबह योग करना होता है जिस वजह से उन्हें अपने कमरे में ज्यादा स्पेस चाहिए था. एक आर्टिस्ट के लिए उसके मन की शांति बहुत जरूरी होती है.
Tags: Ajay Devgn, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 11:48 IST
[ad_2]
Source link