[ad_1]
झारखंड के गढ़वा के खरौंदी प्रखंड में स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की शुक्रवार की देर रात मौत हो गई। उसका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वाराणसी में ही तय प्रोटोकॉल के तहत उसका दाह-संस्कार कर दिया गया।
दो दर्जन लोगों का लिया गया सैंपल
इधर, स्वाइन फ्लू के मरीज की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। विभाग की एक टीम शनिवार पीड़ित मरीज के घर पहुंची और सभी पारिवारिक सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की। साथ ही कई के सैंपल भी लिए। टीम में शामिल जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. संतोष कुमार के अनुसार, स्वाइन फ्लू मरीज के संपर्क में आने वाले सभी पारिवारिक सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले मरीज के संपर्क में आए पारिवारिक सदस्यों समेत 24 लोगों के सैंपल शुक्रवार को लिए गए थे। जांच रिपोर्ट आने तक सबको डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है।
स्वाइन फ्लू से गांव के लोग हैं सशंकित
स्वाइन फ्लू का मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले दो दिनों से स्वास्थ्य विभाग का वाहन और टीम के सदस्य गांव जा रहे हैं। वाहनों के साथ चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों के गांव पहुंचने पर लोग सशंकित हैं। लोगों को अभी भी पूरे मामले की जानकारी नहीं है। लोग टीम के सदस्यों को देखकर एक दूसरे से पूछकर जानकारी हासिल कर रहे हैं। जैसे जैसे लोगों को जानकारी मिल रही है लोग सशंकित हैं। डॉ संतोष ने बताया कि गांव पर नजर रखी तो जा रही है लेकिन लोगों को फिलहाल एहतियात भी बरतने की जरूरत है। किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क कर मरीज परामर्श लें।
पीडीएस दुकानदार था पीड़ित, कई लोगों में बांटा था
स्वास्थ्य विभाग की टीम को पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि मृत स्वाइन फ्लू का मरीज जन वितरण प्रणाली दुकानदार था। बीमार होने से कुछ दिन पहले तक उसने दुकान से लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया था। इसके बाद टीम ने मरीज के संपर्क में आए लोगों के संबंध में जानकारी ली और चिह्नित लोगों के सैंपल भी
आइसोलेट किए गए तीन घर गांव पर रखी जा रही नजर
विशेषज्ञ डॉ संतोष ने बताया कि गांव पहुंच टीम के सदस्यों ने मृतक के परिवार के सदस्यों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। शनिवार को भी उनका सैंपल लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार सहित उनके रिश्तेदारों का तीन घर ही है। उसके आसपास घर नहीं है। उक्त तीनों घरों को आइसोलेट कर दिया गया।
[ad_2]
Source link