[ad_1]
भराव क्षमता के नजदीक पहुंचा पार्वती बांध का जलस्तर।
करौली और हाड़ौती क्षेत्र से पानी की लगातार हो रही आवक से पार्वती बांध अपनी भराव क्षमता के पास पहुंच गया है। वहीं, चंबल नदी खतरे के निशान के पास बह रही है। पार्वती बांध का जलस्तर बढ़ जाने के बाद एक गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।
.
आंगई थाना क्षेत्र स्थित पार्वती बांध का जलस्तर शनिवार दिन रात को अपनी भराव क्षमता 223.41 मीटर से .11 मीटर नीचे 223.30 मीटर पहुंच गया। बांध के भराव क्षमता के नजदीक पहुंचते ही देर रात को 11 नंबर गेट को 1 फीट तक खोलकर पानी की निकासी की जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर कोटा और हाडोती क्षेत्र में हो रही बारिश के बाद चंबल नदी का जल स्तर भी खतरे के निशान के पास पहुंच गया। चंबल नदी में खतरे का निशान 130.79 मीटर हैं। रविवार को चंबल नदी का जल स्तर 129.30 मीटर दर्ज किया गया।
धौलपुर जिले में बांध और नदी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से कई सहायक नदियां उफान पर हैं। जिसको लेकर धौलपुर के जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी और एसपी सुमित मेहरड़ा ने लोगों से नदी और तालाबों से दूर रहने की अपील की है।
[ad_2]
Source link