[ad_1]
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार से दिल्ली प्रीमियर लीग के क्रिकेट मैच खेले जा रहे हैं। इसमें पुरुष एवं महिला क्रिकेट टीमें आगामी 8 सितंबर तक मैच खेलेंगी। कुल 40 मैचों के दौरान स्टेडियम के आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ रास्तों में बदलाव किया है।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मैच के दौरान दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक किसी भी प्रकार के भारी वाहनों एवं बसों को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी। मैच के दिन शाम 4:30 बजे से लेकर रात 12 बजे तक स्टेडियम के आसपास की सड़कों से दूर रहने की सलाह वाहन चालकों को दी गई है। इनमें राजघाट से जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट और रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट शामिल है।
गेट संख्या एक से सात स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में है और यहां प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग से मिलेगा। गेट संख्या आठ से 15 स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में है और यहां प्रवेश करने के लिए अंबेडकर स्टेडियम के पास जेएलएन मार्ग जाना होगा। गेट संख्या 16 से 18 स्टेडियम के पश्चिम दिशा में है। यहां से प्रवेश करने के लिए दर्शकों को बहादुरशाह जफर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से जाना होगा।
क्रेन से उठाई जाएंगी गाड़ियां : ट्रैफिक पुलिस के अनुसार मैच वाले दिन बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग एवं रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक वाहनों को खड़ा करने की अनुमति नहीं होगी। यहां अगर कोई गाड़ी को पार्क करेगा तो उसे क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा।
लेबल लगे वाहनों को पार्किंग मिलेगी
स्टेडियम में सीमित वाहन पार्किंग होने के चलते केवल लेबल लगे हुए वाहनों को ही वहां जाने की अनुमति होगी। लेबल पर गाड़ी का नंबर लिखा होना आवश्यक होगा। बिना पार्किंग लेबल वाले वाहनों को स्टेडियम के पास नहीं जाने दिया जाएगा। बिना लेबल पास वाले वाहन माता सुंदरी रोड, शांति वन और पावर हाउस रोड पर खड़े हो सकेंगे।
[ad_2]
Source link