[ad_1]
पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोपी।
सागर में जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरखड़ी में स्थित पोद्दार ज्वेलर्स पर चोरी की वारदात करने वाले दो आरोपियों पुलिस ने सिलवानी से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जा से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी दुष्कर्म
.
पुलिस के अनुसार 14 अगस्त को ग्राम सरखड़ी में शिवानंद सोनी की पोद्दार ज्वेलर्स नाम से संचालित दुकान में चोरी हुई थी। वारदात सामने आते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। कैमरे में दो चोर नजर आए। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया। इसी दौरान पता चला कि उक्त आरोपी रायसेन जिले के सिलवानी के रहने वाले है। जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। लोकेशन मिलते ही जैसीनगर पुलिस टीम सिलवानी पहुंची। टीम ने दबिश दी तो पुलिस देखकर बाइक से आरोपी भागे। पुलिस जवानों ने आरोपियों का पीछा किया। पीछा करते समय प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार यादव की बाइक फिसल गई। घटना में प्रधान आरक्षक यादव घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को धरदबोचा।
आरोपियों के कब्जे से जब्त किए गए जेवरात।
1.50 लाख रुपए कीमत के जेवरात बरामद
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राजू उर्फ जमूरा पिता रमेश गौंड ठाकुर उम्र 34 साल और शिवनारायण उर्फ भोला पिता विजय गौंड ठाकुर उम्र 19 साल दोनों निवासी लालघाटी थाना सिलवानी होना बताया। चोरी के संबंध में पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके घर से चोरी गया सामान जब्त किया गया। कार्रवाई में सोने-चांदी के जेवरात कीमती 1.50 लाख रुपए और बाइक जब्त की गई है।
जैसीनगर थाना प्रभारी रामदीन ने बताया कि चोरी के आरोपियों को सिलवानी से गिरफ्तार किया है। आरोपी राजू उर्फ जमूरा के खिलाफ सिलवानी थाने में पूर्व से 5 से अधिक चोरी के मामले दर्ज हैं। वहीं आरोपी भोला दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था। करीब 20 दिन पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था। दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई टीम में प्रआर सतीश श्रीवास्तव, कृष्णकुमार यादव, सौरभ रैकवार, आरक्षक जितेन्द्र रजक आदि शामिल थे।
[ad_2]
Source link