[ad_1]
शनिवार को भी उदयपुर में हालात सामान्य रहे। पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने समाज के सभी लोगों से बात की।
उदयपुर में बच्चे को चाकू मारने की घटना के 48 घंटे बाद स्थिति सामान्य है। शनिवार को भी बाजार खुले और जनजीवन सामान्य रहा। हालांकि, आरोपी स्टूडेंट के अवैध घर को तोड़ने की कार्रवाई से लोग असमंजस में जरूर थे, लेकिन शांति रही। वहीं, जिला कलेक्टर अरविंद पोसव
.
इधर शनिवार को हमलावर छात्र को बाल न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। आरोपी का पिता अब भी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ की जा रही है। उदयपुर में शहर शुक्रवार रात 10 बजे से हुई नेटबंदी आज भी जारी रहेगी।
दरसअल, शुक्रवार को भटि्टयानी चौहट्टा स्थित सरकारी स्कूल में एक स्टूडेंट ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने शहर के बाजार बंद कर दिए। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं। घायल स्टूडेंट को शहर के एमबी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां भी काफी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने नारेबाजी की थी।
उदयपुर में ही होगा घायल स्टूडेंट का इलाज
घायल स्टूडेंट का आगे का इलाज उदयपुर में ही होगा। जयपुर से पहुंची डॉक्टर्स की टीम और एमबी हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने बच्चों की हालत को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इससे पहले शनिवार को बच्चे को एयरलिफ्ट कर जयपुर लाने की तैयारी थी। दरअसल, छात्र की जांघ में चाकू लगने से सिर तक खून पहुंचाने वाली नस कट गई है।
डॉक्टर्स ने दो नसों को जोड़ दिया गया है। आरएनटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विपिन माथुर ने बताया कि स्टूडेंट को अब तक 12 यूनिट ब्लड चढ़ाया जा चुका है। शनिवार को घायल को कार्डियक आईसीयू से इमरजेंसी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
नेटबंदी आज भी
संभागीय आयुक्त ने इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने की अवधि बढ़ा दी है। अब रविवार रात दस बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। इससे उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि उदयपुर में स्थिति कंट्रोल में है। लोग त्योहार मनाएं और दुकानदार अपना व्यवसाय करें। चाकूबाजी की घटना के बाद बिगड़ी स्थिति को सामान्य करने के लिए शनिवार को भी जनप्रतिनिधियों के सभी समाज के प्रमुख लोगों से भी की गई।
अवैध निर्माण तोड़ने से पहले सभी को बताया गया
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि जिस घर को ढहाया गया वहां आरोपी का परिवार किराए पर रहता था। उनके घर से धारदार हथियार भी मिले। इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को ही राज्य सरकार को भेज दी गई थी। ये घर वन विभाग की जमीन पर बना था। इसलिए यहां कार्रवाई की गई।
इससे पहले शनिवार सुबह जिला कलेक्टर और एसपी ने सभी धर्म गुरुओं, मौलानाओं से बात की गई। उन्हें बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई से सभी अपराधियों में भय व्याप्त होगा। इसलिए कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह का टकराव नहीं होना चाहिए।
उदयपुर घटना से जुड़े PHOTOS…
उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा की अध्यक्षता में शनिवार रात 8 बजे आईजी ऑफिस में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई।
मकान तोड़ने की कार्रवाई से पहले वन विभाग ने घर पर नोटिस चिपकाया था।
मकान तोड़ने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
आरोपी स्टूडेंट का शुक्रवार का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें वो हमला करने के बाद स्कूटी पर भागते नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें-
[ad_2]
Source link