[ad_1]
नई दिल्ली: इम्तियाज अली ने कई शानदार फिल्में बनाई हैं, जिनमें से एक है- ‘हाईवे.’ फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं. आलिया भट्ट ने फिल्म में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करके दिखाया, लेकिन डायरेक्टर शुरू में उन्हें कास्ट नहीं करना चाहते थे. वे जब फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट से मिले, तो उनकी एक्ट्रेस को लेकर राय बदली थी.
इम्तियाज अली ने बताया कि वे शुरू में आलिया भट्ट के बजाय ऐश्वर्या राय को कास्ट करना चाहते थे. डायरेक्टर ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने लीड किरदार की कल्पना एक परिपक्व महिला के रूप में की थी, न कि आलिया जैसी युवा एक्ट्रेस के रूप में. वे जब ‘लव शव ते चिकन खुराना’ की स्क्रीनिंग में आलिया से मिले, तो उनकी जिंदादिली और इमोशनल गहराई से मंत्रमुग्ध हुए थे.
इम्तियाज अली बोले, ‘उनकी भावनात्मक शक्ति बहुत ज्यादा थी और मैं उनसे बात करके प्रभावित हुआ था.’ वे जैसे-जैसे घर और समाज जैसे गहरे विषयों पर बात करने लगीं, इम्तियाज के सामने उनकी असली समझ जाहिर होने लगी. उन्हें एहसास हुआ कि जो इमोशनल गहराई उन्हें वीरा में चाहिए थी, उसे वास्तव में उनके सामने मौजूद ‘युवा लड़की’ निभा सकती है.
आलिया भट्ट ‘हाईवे’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आई थीं.
आलिया भट्ट से मिलने के बाद बदली सोच
इम्तियाज अली ने माना कि वे रोल के लिए बड़ी उम्र की एक्ट्रेस को लेना चाहते थे. मुमकिन है कि वे ऐश्वर्या राय जैसी कोई होतीं. हालांकि, उन्होंने आलिया से मिलने के बाद कभी किसी और से संपर्क नहीं किया. डायरेक्टर बोले, ‘बिना मेकअप के ऐश्वर्या राय एक अच्छी पसंद होतीं, लेकिन मैंने किसी से संपर्क नहीं किया.’
अवॉर्ड फंक्शन में जब ऐश्वर्या राय से मिले संजय लीला भंसाली
50 साल की स्टार ऐश्वर्या राय पिछली बार ‘पोन्नियन सेल्वन 2’ में नजर आई थीं. वे भले आज फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं. कहते हैं कि संजय लीला भंसाली जब एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे थे, तो उन्होंने पहली बार ऐश्वर्या राय को देखा था. वे उन्हें देखते ही उनकी खूबसूरती से अभिभूत हो गए थे. डायरेक्टर ने उसी वक्त तय कर लिया था कि वे उन्हें अपनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में नंदिनी के रोल में कास्ट करेंगे.
Tags: Aishwarya rai, Alia Bhatt
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 06:56 IST
[ad_2]
Source link