[ad_1]
धनबाद : श्री श्री शनिदेव मंदिर बरमसिया गजुआटांड स्थित आज 23 वां वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। आज ही के दिन श्री श्री शनि देव महाराज मंदिर में शनिदेव जी का प्रतिमा स्थापित किया गया था। आज स्थापना दिवस के रूप के भव्य तरीके से हर्षोउल्लास के साथ
.
श्री श्री शनि देव मंदिर कमेटी के सदस्य गुड्डा सिंह ने मीडिया को बताया आज शनि देव महाराज जी का 23वां वर्षगांठ के रूप में भव्य तरीके से उनका स्थापना दिवस मनाया जा रहा है आज के इस कार्यक्रम में 7 क्विंटल खीर और लगभग 4 क्विंटल खिचड़ी और मिठाई फल का वितरण किया जायेगा।
शनिदेव मंदिर के पुजारी तपोष घोषाल ने मीडिया को बताया की हर साल के रूप में इस बार श्री श्री शनि देव मंदिर मंदिर का आज 23वां वर्षगांठ के रूप में पूरे विधि विधान पूजा अर्चना के साथ बनाई जा रही है जबकि इस शनि देव मंदिर में दूर-दूर से लो पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं जबकि पिछले 15 साल से इस मंदिर में मैं पुजारी के रूप में पूजा करते आ रहा हूं। यहां की कमेटी के सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग और समर्थन रहती है इसलिए इस बार भव्य तरीके से पूजा अर्चना के साथ स्थापना दिवस के रूप में श्री श्री शनि देव महाराज जी का वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है।
श्री श्री शनि देव मंदिर कमेटी गुड्डा सिंह, पंडित तापस घोषाल, दिलीप महतो, शिव शक्ति कुमार, मोहन सोनकर, रानी कुमारी, संजय पेंटर, गुड्डू रजवार, सिन्हा जी, पार्थो मजूमदार, लालू पासवान, आनंद शर्मा, वर्मा जी आदि लोग सक्रिय है।
[ad_2]
Source link