[ad_1]
दिल्ली-एनसीआर से मेरठ तक रेल यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है। मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन रविवार को दोपहर 2 बजे से यात्रियों के लिए खोला जाएगा। इस स्टेशन के चालू हो जाने से नमो भारत ट्रेन की सेवाएं मेरठ तक पहुंच जाएंगी। इससे अब दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरीडोर का कुल 42 किलो मीटर हिस्सा चालू हो गया है। अब कुल 9 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन की सेवाएं चालू रहेंगी।
कहां तक चालू हुआ RRTS
रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरीडोर का मेरठ साउथ स्टेशन भी चालू कर दिया जाएगा। यात्रियों के लिए खोले जाने के साथ ही इस कॉरीडोर का 40 किलोमीटर से ज्यादा का हिस्सा चालू कर दिया गया है। इसमें अब तक कुल 9 स्टेशन यात्रियों के लिए चालू किए गए हैं। इस तरह इन 9 स्टेशनों पर जाकर यात्री नमो भारत ट्रेन का सफर कर सकते हैं।दिल्ली-मेरठ सेमी हाई स्पीड रेल नेटवर्क लगभग 82 किलोमीटर का प्रोजेक्ट है।
मेरठ साउथ स्टेशन यात्रियों के लिए चालू हो जाने के बाद अब लगभग आधा रेल नेटवर्क चालू हो गया है। इस ट्रेन के माध्यम से दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ का सफर करने वाले यात्रियों को आसानी होती है। क्योंकि इस रूट पर चलने वाली नमो भारत ट्रेन की स्पीड लगभग 180 किलोमीटर की होती है। इससे अपने गंतव्य तक सामान्य ट्रेनों से जल्दी पहुंचा जा सकता है।
[ad_2]
Source link