[ad_1]
दौसा के दुब्बी गांव में भूमि का अवलोकन करते कलेक्टर देवेन्द्र कुमार व सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल।
दौसा जिले के सिकंदरा-मानपुर क्षेत्र में संचालित स्टोन मार्केट को विकसित करने के लिए व्यापारियों द्वारा पिछले लंबे समय से की जा रही स्टोन पार्क की मांग को एक बार फिर उम्मीदों के पंख लगे हैं। स्टोन पार्क के लिए शनिवार को सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल और
.
विधायक और कलेक्टर ने राजस्व विभाग की टीम से भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में चर्चा की। विधायक ने सिकंदरा व मानपुर क्षेत्र में हाईवे पर स्थित स्टोन व्यापारियों को एक जगह लाने के लिए काम शुरू कर दिया है। ऐसे में भूमि चिन्हित होने का काम पूरा होने पर प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा। यदि सरकार द्वारा प्रपोजल को पास कर दिया जाएगा तो स्टोन पार्क स्थापित होने की दिशा में काम शुरू हो सकेगा।
हालांकि स्टोन पार्क का काम कब शुरू होगा, इसे लेकर फिलहाल साफ तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन जिस तरीके से विधायक विक्रम बंशीवाल और कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने भूमि चिन्हित करने को लेकर सक्रियता दिखाई है। उससे कहीं ना कहीं सिकंदरा-मानपुर के स्टोन व्यापारियों को स्टोन पार्क बनने की उम्मीद जगी है।
बता दें कि क्षेत्र के स्टोन व्यापारियों द्वारा पिछले लंबे समय से स्टोन पार्क की जा रही थी लेकिन वह मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। कांग्रेस सरकार में भी कई बार स्टोन पार्क का मुद्दा उठा लेकिन उस पर काम नहीं हो सका। ऐसे में अब एक बार फिर से भाजपा सरकार में स्टोन पार्क को लेकर सिकराय विधायक और जिला प्रशासन सक्रिय दिखाई दे रहा है।इस दौरान एसडीएम यशवंत मीणा समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link