[ad_1]
बनास नदी में उफान के चलते बंद शिवाड़ जयपुर मार्ग।
चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र एवं टोंक जिले में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते बनास नदी में लगातार पानी की आवाज तेज बनी हुई है। ऐसे में देवली एवं ऐसे रपट पर पिछले 16 दिनों से लगातार 3 फीट पानी चलने से चौथ का बरवाड़ा से वाया शिवाड़ होकर जय
.
चौथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय एवं टोंक जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश का दौर जारी रहने के कारण ईसरदा बांध लगातार ओवरफ्लो चल रहा है। जिसके चलते सारा पानी क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी में आ रहा है। चौथ का बरवाड़ा से वाया शिवाड़ होकर जयपुर जाने वाले मार्ग पर दो स्थानों पर रपट बनी हुई है। पिछले 20 दिनों से दोनों ही रपट पर दो से तीन फीट पानी लगातार चल रहा है। जिसके चलते यह मार्ग बंद होने से हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौथ का बरवाड़ा से शिवाड़ की दूरी 25 किलोमीटर है, लेकिन बनास नदी में पानी ज्यादा आने के कारण 90 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। सार्वजनिक निर्माण विभाग की अभियंताओं ने बताया कि रपट की ऊंचाई कम होने के कारण रास्ते बंद है। यहां पर अब बड़ी पुलिया का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 101 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति सरकार से प्राप्त हो गई है। ऐसे में आने वाले बारिश के मौसम में लोगों को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करने की उम्मीद है।
[ad_2]
Source link