[ad_1]
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
हरियाणा कांग्रेस में एक अनार सौ बीमार वाली कहावत सटीक बैठती है। हरियाणा के करनाल लोकसभा के 9 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के दावेदारों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र तो करनाल लोकसभा क्षेत्र में नॉमिनेशन करने वालों की लिस
.
आज वे ही नेता करनाल विधानसभा में कांग्रेस की टिकट पर दावेदारी जता रहे है। ऐसे में कही न कही कांग्रेस नेताओं को हवा का रूख अपने पक्ष में नजर आ रहा है और यह रूख सिर्फ करनाल में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में देखा गया है। हरियाणा कांग्रेस ने 10 अगस्त तक आवेदन मांगे और 90 सीटों पर 2556 नेताओं ने टिकट की दावेदारी ठोक दी।
करनाल विधानसभा से विधायक सीएम नायब सैनी।
करनाल विधानसभा से 23 नामांकन
करनाल विधानसभा यानी CM नायब सिंह सैनी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के उम्मीदवारों की इस बार कमी नहीं है। पिछली बार पूर्व विधायिका सुमिता CM ने बीजेपी के प्रत्याशी को देखकर नॉमिनेशन ही नहीं किया था, लेकिन अब वे नॉमिनेशन की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। बीजेपी से कांग्रेस में गए मनोज वाधवा भी टिकट की डिमांड कर रहे है। ऐसे में कुल 23 नामांकन गए है।
40 नामांकन घरौंडा से
घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांगने वाले 40 आवेदक है। दो उम्मीदवार तो ऐसे है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को भी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में वे उम्मीदवार भी शामिल है जो विधानसभा चुनाव में तीन-तीन बार की हार का दाग अपने ऊपर लगाए हुए है, हालांकि उन्होंने इस बार अपने साथ-साथ अपनी पत्नी को भी टिकट के मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी ओर वह नेता जी भी है जिन्होंने खुद के लिए तो टिकट मांगी ही है साथ ही अपने बेटे की टिकट की भी डिमांड रखी है।
ऐसे में इन नेताओं को अपनी टिकट कटने का अंदेशा है, इन्होंने इसलिए अपने परिवार के सदस्यों के नाम दिए है ताकि उनका खुद का टिकट कट जाए तो वे अपनी पत्नी या बेटे को टिकट दिलाने में कामयाब हो सके। वहीं इस बार राजपूत समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सतीश राणा ने आवेदन कर अपनी दावेदारी ठोकी है। घरौंडा में पिछले दो प्लान से बीजेपी का विधायक है और लगभग 30 साल से कांग्रेस यहां पर अपना विधायक नहीं बना पाई है।
पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर।
असंध और पानीपत ग्रामीण विधानसभा भी नहीं है पीछे
असंध विधानसभा में कांग्रेस का विधायक है। यहां से 36 टिकटार्थी है। नॉमिनेशन की लिस्ट में सबसे पहला नाम ही मौजूदा विधायक शमशेर गोगी का है। इन 36 में से दो महिला टिकटार्थी भी शामिल है। वहीं पानीपत ग्रामीण विधानसभा की बात की जाए तो यहां से 54 टिकटार्थी सामने आए है। जिसमें पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह का नाम भी है। इनमें 10 महिलाओं ने भी टिकट की आस रखी है।
पानीपत सिटी, इसराना, समालखा और इंद्री-पानीपत सिटी में 10 ही टिकटार्थी सामने आए है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है। इसराना विधानसभा से 33 लोगों ने दावेदारी ठोकी है और नामांकन दाखिल किया है। वहीं बात की जाए समालखा विधानसभा की तो यहां से एमएलए धर्म सिंह छौक्कर और पूर्व एमएलए भरत सिंह छौक्कर ने भी नामांकन भरा है और टोटल 21 नेताओं ने चुनावी मैदान में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
इंद्री विधानसभा से 41 नॉमिनेशन
इंद्री से 41 नॉमिनेशन हुए है। कैलाशों देवी पूर्व सांसद और भीम सेन मेहता और राकेश कंबोज जैसे पूर्व एमएलए भी दोबारा टिकट की चाह रख रहे है। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि टिकट किसको मिलता है।
[ad_2]
Source link