[ad_1]
फरीदाबाद में शिक्षा मंत्री आवास के बाहर लोगों द्वारा की गई सड़क जाम का दृश्य एवं वाहन चालक को रोकते हुए महिलाएं।
हरियाणा के जिले फरीदाबाद के सेक्टर 21 में आज पीने के पानी और सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान होकर हरियाणा की शिक्षा मंत्री का के निवास का घेराव करते हुए परेशान लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने यह गंभीर आ
.
6 दिनों से एमसीएफ के काट रहे चक्कर
प्रदर्शन कर रही महिला गीता, सीमा और गायत्री ने बताया कि पिछले लगभग एक महीने से वह लोग पीने के पानी और सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवर का पानी उनके घरों में घुस रहा है, जिसके चलते बच्चे बीमार हो रहे हैं। आज तो हद हो गई, एक महिला को सीवर के पानी घर के अंदर घुसने के चलते करंट लग गया। गनीमत रही कि समय रहते बिजली काट दी गई अन्यथा पूरा परिवार बिजली की चपेट में आ सकता था। सीमा ने बताया कि वह लोग पिछले 6 दिनों से एमसीएफ के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन एमवीएफ ने कोई सुनवाई नहीं की। एमसीएफ में जाने के बाद उन्हें कहा गया कि कोर्ट में जाइए, कोर्ट में गए, तो वहां किसी ने सुनवाई नहीं की।
3-3 मंत्री होने के बाद भी स्मार्ट सिटी का बुरा हाल
इसकी शिकायत को लेकर डीसी के पास पहुंचे, डीसी के यहां भी उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला। इसके बाद लोग आज परेशान होकर सड़क पर उतरे है, क्योंकि यह वह इलाका है, जिसे स्मार्ट सिटी कहा जाता है। जब फरीदाबाद में तीन-तीन मंत्री होने के बाद स्मार्ट सिटी का यह हाल है, तो फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों का क्या हाल होगा, जो स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वह लोग सेक्टर 21 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं और वह लोग डेवलपमेंट चार्ज के अलावा सभी प्रकार के टैक्स देते हैं। लेकिन बावजूद उनके फरीदाबाद में तीन-तीन मंत्रियों के होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं की परेशानी से जूझना पड़ रहा है और लोगों को जल भराव जैसी समस्याओं की परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए महिलाएं।
[ad_2]
Source link