[ad_1]
श्रीगंगानगर के जीके स्ट्रीट में दीवार गिरने के बाद बिखरे अवशेष।
शहर के सूरतगढ़ रोड बाईपास के नजदीक एक प्राइवेट कॉलोनी में बुधवार को दीवार गिरने से एक महिला और नाबाालिग की मौत हो गई। जबकि महिला का पति घायल हो गया। हादसा बुधवार दोपहर हुआ। हादसा होते ही आसपास काम कर रहे मजदूरों ने घायल और मृतकों को संभाला। घायल को श्
.
श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती अजीत।
यह था मामला
शहर के सूरतगढ़ रोड बाईपास के नजदीक जीके स्ट्रीट मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। मार्केट में अलग-अलग विंग में दुकानें बन रही हैं। बुधवार दोपहर इस मार्केट की एफ-1 दुकान में जमीन में खुदाई करके दीवार बनाई जा रही थी। इस दीवार के निर्माण में कई मजदूर लगे थे। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। इससे इसके नीचे काम कर रहा मजदूर अजय (16) और महिला मजदूर निशा (20) दब गए। दोनों के नजदीक ही निशा का पति अजीत भी काम कर रहा था। दीवार गिरने के दौरान अजीत ने निशा को खींचने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में वह भी घायल हो गया। ईंटे उस पर भी आकर गिरीं। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां हॉस्पिटल स्टाफ ने निशा और अजय के शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवा दिए जबकि निशा के पति अजीत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पति बोला बचाना चाहा लेकिन विफल रहा
निशा के पति अजीत ने बताया कि दीवार बनाने के दौरान थोड़ी नीची जगह पर निशा मजदूरी कर रही थी। इसी दौरान अजेीत को दीवार के गिरने की आशंका हुई तो वह चिल्लाया। उसने उसी समय निशा को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की लेकिन तब तक दीवार उस पर आ गिरी और निशा उसके नीचे दब गई। उसके साथ एक अन्य भी दब गया। वहीं अजीत को भी चोटें आई।
अजीत की बहन ने बताया कि निशा और अजीत की शादी करीब चार साल पहले हुई है। निशा का पीहर श्रीगंगानगर में है जबकि अजीत उत्तरप्रदेश के एटा जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि दोनों की कोई संतान नहीं है। वे दोनों यहां गांव चार ई छोटी में रहते थे।
श्रीगंगानगर के जीके स्ट्रीट मार्केट में निर्माणाधीन दुकान नंबर एफ-1 जहां हादसा हुआ।
अजय के परिवार में दो बहनें और माता-पिता
मृतक अजय का परिवार शहर के श्रीनाथ एनक्लेव कॉलोनी में एक बंगले के निर्माण में मेहनत मजदूरी कर रहा है। परिवार मकान बनाने के साथ वहीं रहता है। बुधवार को परिवार में उसके माता-पिता, दोनों बहनें उसी बंगले के निर्माण में जुटी थी जबकि अजय जीके स्ट्रीट में काम करने के लिए आ गया। इसी दौरान हादसा हो गया और अजय की मौत हो गई। परिवार को जानकारी मिलने पर वे अस्पताल पहुंचे। जहां शाम को अजय के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। अजय का परिवार बिहार के समस्तीपुर जिले के गांव सिनिया का रहने वाला है। निशा के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह होगा।
अजय का शव सौपा, निशा का कल होगा पोस्टमार्टम
एएसपी सिटी बी.आदित्य ने बताया कि जीके स्ट्रीट हादसे में मृतक अजय का शव परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि निशा का पोस्टमार्टम गुरुवार को होगा। अभी इस मामले में जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link