[ad_1]
बीकानेर में बुधवार सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया है। बादलों ने पूरे बीकानेर के आसमान पर कब्जा किया हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक एक बार फिर रिमझिम या हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। उधर, मौसम विभाग की ओर से सुबह जारी चेतावनी में बीका
.
बीकानेर में मंगलवार देर रात भी हल्की रिमझिम बारिश कुछ क्षणों के लिए हुई थी। सड़क भी पूरी तरह भीगी नहीं, उससे पहले बादल आगे निकल गए। बुधवार सुबह से बादलों की ओट है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक बीकानेर में हल्की बारिश हो जाएगी। इससे पहले मौसम विभाग ने बीकानेर में 14 अगस्त को तेज बारिश की चेतावनी दी थी लेकिन बुधवार की चेतावनी में नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा का नाम दिया गया है। यहां भी सामान्य बारिश की चेतावनी है।
उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद स्थिति बिगड़ी हुई है। खेतों में जमा पानी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है, वहीं निचले क्षेत्रों में अब तक पानी जमा है। श्रीडूंगरगढ़ के दर्जनभर गांवों में पानी भरा हुआ है। बीकानेर शहर की बजरंग विहार कॉलोनी में पानी पूरी तरह जमा है। सोमवार को यहां गंदे पानी के नाल की पाल टूटने के बाद पानी पहुंच गया था। जिसे हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस उपाय नहीं है।
[ad_2]
Source link